Video kuno cheeta will eat people our votes will be less listen what congress mla pragilal saying

Video kuno cheeta will eat people our votes will be less listen what congress mla pragilal saying


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने बीजेपी को जानवरों की पार्टी बताया है. फिर कहा, ”श्योपुर के कूनो में जो चीते आए हैं, उन पर बीजेपी सरकार ने 1 अरब 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अभी ये जानवर छोटे हैं. बड़े होकर हमारे लोगों को खाएंगे और हमारे वोट कम करेंगे”. खुले मंच से कांग्रेस विधायक का बयान सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े तो विधायक प्रागीलाल भी मुस्कुरा दिए.

दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 10 फरवरी को शिवपुरी आ रहे हैं. उसकी तैयारियों को लेकर यहां मीटिंग का आयोजन किया गया था. मीटिंग के दौरान विधायक ने अपील की कि सभी को कमलनाथ की सभा में तैयार होकर आएंगे. अपने भाषण के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार जानवरों की पार्टी है और वह अभी से प्लानिंग कर रही है कि कैसे हमारे वोटर कम हों.

सभा में खूब नारे लगाना
मीटिंग के दौरान कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि कमलनाथ की सभा में आप सभी अच्छे से तैयार होकर आना. अच्छे-अच्छे कपड़े पहनकर आना. साथ ही जोर-जोर से नारे लगाना ‘जय-जय कमलनाथ’ ‘जय-जय बाबा साहेब’ ‘जय-जय कांग्रेस’.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की निंदा
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने विधायक प्रागीलाल जाटव के बयान पर कहा, “ऐसी ही बयानबाजी की वजह से कांग्रेस पार्टी पूरे देश में पिछड़ती जा रही है. कांग्रेस के नेताओं में न तो बोलने का सलीका है और न इनका व्यवहार ठीक है. इन्होंने हमारी पार्टी को जानवरों की पार्टी बताया है. मैं प्रागीलाल के इस बयान की घोर निंदा करता हूं”.

Tags: Congress MLA, MP Congress, Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply