VIDEO: स्कूल से पहले शराब के ठेके पर पहुंचता है ये टीचर, छात्र करते हैं घंटों इंतजार; देखिए उसकी हालत

VIDEO: स्कूल से पहले शराब के ठेके पर पहुंचता है ये टीचर, छात्र करते हैं घंटों इंतजार; देखिए उसकी हालत


बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक सरकारी टीचर दिखाई दे रहा है. वह धुत्त नशे में है. न चल पा रहा, न खड़ा हो पा रहा और न बैठ पा रहा. दूसरी ओर, उसकी क्लास के छात्र उसका वहीं इंतजार करते रहते हैं. यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. छात्र आते हैं, इंतजार करते हैं और क्लास खत्म हो जाती है. ग्रामीण शराबी टीचर की इस हरकत से भड़के हुए हैं. उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला.

गौरतलब है कि, शिक्षक का नाम रमेश उइके है. वह रोज शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है. स्कूल के बच्चे पढ़ाई करने के लिए बैठे रहते हैं, लेकिन रमेश की इस हालत में होता है कि वह न ठीक से चल पाता है और न ठीक से बैठ पाता है. वह बाजार में लड़खड़ाता हुआ घूमता रहता है. बच्चों की पढ़ाई का लगातार नुकसान देख ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने एक दिन इस टीचर को सबक सिखाने का मन बना लिया.

Tags: Betul news, Mp news





Source link

Leave a Reply