VIDEO: चल रहा था ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट, दो टीमों के बीच चलने लगे लात-घूंसे; जमकर मचा हंगामा

VIDEO: चल रहा था ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट, दो टीमों के बीच चलने लगे लात-घूंसे; जमकर मचा हंगामा


सतना. सतना के मैहर में फुटबॉल का मैदान उस वक्त जंग का मैदान बन गया, जब अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेल रहीं दो टीमें आपस में भिड़ गईं. देखते ही देखते स्टेडियम में हंगामा मच गया. चारों ओर लात-घूंसे चलने लगे. हंगामा बढ़ता देख टूर्नामेंट पदाधिकारियों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद रेफरी ने दोनों टीमों को रेड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सतना के मैहर में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है. यहां पूरे भारत से टीमें आई हुई हैं. इसलिए मैदान दर्शकों से खचाखच भरे हैं. 14 जनवरी को मैहर में हैदराबाद और चेन्नई के बीच सेमीफाइनल मैच था. इस बीच खेलते-खेलते चेन्नई के खिलाड़ी से हैदराबाद के खिलाड़ी को धक्का लग गया. इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी. ये बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों के आपस में लड़ते ही टीमों के खिलाड़ी भी आपस में लात-घूंसे चलाने लगे.

Tags: Mp news, Satna news





Source link

Leave a Reply