VIDEO: ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…’ आक्रामक मूड में रहने वाले MP के मंत्री ने गाया गाना, जमकर बजीं तालियां

VIDEO: ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…’ आक्रामक मूड में रहने वाले MP के मंत्री ने गाया गाना, जमकर बजीं तालियां


बालाघाट. अक्सर आक्रामक मूड के चलते विवादों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे किसी को डांट या धमका नहीं रहे, बल्कि गाना गा रहे हैं. एक कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बिसेन ने माइक थामा और ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…’ गाना गया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले उन्होंने दूसरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाकर पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने 29 फरवरी को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. पहला कार्यक्रम हाईवे पुलिस चौकी के शुभारंभ का था. बिसेन ने यहां पहुंचकर कर्मा फिल्म का ‘दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए…’ गाया. उनको गाते देखकर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जमकर तालियां बजाईं. यह कार्यक्रम बड़ी देर तक चला.

Tags: Bhopal news, Mp news





Source link

Leave a Reply