Video- एक ऑटो में 19 लोग! दारोगा भी देखकर हैरान, कहा- मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं

Video- एक ऑटो में 19 लोग! दारोगा भी देखकर हैरान, कहा- मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं


नई दिल्ली. एक ऑटो रिक्शा में आखिर कितने लोग सवार हो सकते हैं? आप कहेंगे ज्यादा से ज्यादा 5, लेकिन क्या हो अगर इसमें आपको 19 लोग बैठे मिले. हैरान हो गए न… जी हां! सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो ही वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो में एकसाथ 19 लोग सवार थे. इसे देखकर वहां से गुजर रहे मध्य प्रदेश पुलिस के दरोगा भी हैरान हो गए और उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

मध्य प्रदेश पुलिस के सीधी जिले में तैनात दारोगा भागवत प्रसाद पांडे ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अधिक सवारी… दुर्घटना की तैयारी!’ इस वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार ऑटो सड़क से गुजर रही है. यह ऑटो लोगों से ठसाठस भरा है. इसके साथ ही कुछ लोग पीछे लटककर भी सफर कर रहे हैं. तभी वहां से पुलिस की गाड़ी से गुजर रही होती है और उसकी नजर इस ऑटो पर पड़ती है और वह यह वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं.

वीडियो में दिखकर रहा है कि पुलिसवाले ने ऑटो को रुकने को कहा और अंदर से उतरी सारी सवारियां को एक-एककर गिनने लगे. गिनती पर पता चला कि ऑटो में कुल 19 लोग सवार थे. इस पर वह कहते हैं, ‘यह देखो मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं… इतना तेज़ गति से…’

Tags: Mp news, Mp viral video, Viral video





Source link

Leave a Reply