Valentine day 2023 gwalior police security arrangements tight on valentines day
रिपोर्ट: विजय राठौड़
ग्वालियर: वैलेंटाइन डे का विरोध करने वाले संगठनों पर इस बार कड़ी नजर रखी जाएगी. साथ ही शांति भंग करने या उपद्रव करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लिए ग्वालियर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. एएसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि वैलेंटाइन डे के दिन जहां एक तरफ कपल इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो वहीं शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव की भी अधिक संभावनाएं रहती हैं. इसी को देखते हुए शहर के सभी पर्यटन स्थल, मंदिर, मॉल आदि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी.
एएसपी ने बताया कि सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी हिदायत दे दी गई है कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि किसी स्थान पर उपद्रव या किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एएसपी रहमान ने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी आने पर पुलिस प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. जिन पर कॉल करते ही तत्काल पुलिस की सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
आपके शहर से (ग्वालियर)
पुलिस प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
बता दें कि जहां एक तरफ शहर में वैलेंटाइन डे को प्रेमी जोड़ों द्वारा प्रेम के पर्व के रूप में मनाया जाता है, वहीं कई संगठन ऐसे भी हैं जो इसका खुलकर विरोध करते हैं. इस कारण लोगों में भय व्याप्त होता है और कई बार इस पर्व के दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी खराब होती है. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है. वैलेंटाइन डे पर पूरे शहर में इस बार सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. साथ ही, सभी पार्कों पर्यटन स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी. इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि जो असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior Police, Mp news, Valentines day
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 22:18 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply