Uncle first rape then smother niece to kill know haiwaan chacha ki khaufnaak kartoot

Uncle first rape then smother niece to kill know haiwaan chacha ki khaufnaak kartoot


ग्वालियर. मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बारात देखने निकली 7 साल की मासूम बच्ची का उसके रिश्ते के चाचा ने अपहरण किया. बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया. बच्ची ने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में घास भर दी और गला घोटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि आरोपी खुद 3 साल की बच्ची का पिता है.

ग्वालियर के करहिया थाना के दुबही गांव में सोमवार की रात 7 साल की बच्ची बारात देखने के लिए अपने घर से निकली थी. देर तक जब वो घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. रात भर उसका कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह से परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. गांव के लोगों ने बताया कि बच्ची को उन्होंने गांव के ही शेरू के साथ देखा था.

खेत में फेंकी लाश
परिवार की रिपोर्ट पर मंगलवार दोपहर 12 बजे करहिया थाने में बच्ची के अपहरण का केस दर्ज किया गया. इसमें शेरू जाटव के साथ ही कालू नाम के एक व्यक्ति को और आरोपी बनाया गया. पुलिस ने 26 साल के शेरू जाटव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पहले वो गुमराह करने लगा. उसने कालू नाम के व्यक्ति पर बच्ची को ले जाने की कहानी सुनाई. पुलिस ने कालू को तलाशा तो पता चला कि कालू नाम का कोई शख्स गांव में रहता ही नहीं है. आखिर में देर शाम पुलिस ने सख्ती करके पूछताछ की तो  शेरू जाटव टूट गया. उसने बताया कि बच्ची की लाश गांव के पास ही खेत में पड़ी है.

आपके शहर से (ग्वालियर)

मध्य प्रदेश

  • MP के मुख्यमंत्रीः आइना बंगला मनहूस था, इसीलिए किराए के मकान में रहने चले गए डीपी मिश्रा!

    MP के मुख्यमंत्रीः आइना बंगला मनहूस था, इसीलिए किराए के मकान में रहने चले गए डीपी मिश्रा!

  • Maha Debate : चुनौती और सवाल और धर्म से सवाल | Latest Hindi News | Kamal Nath | Dhirendra Shastri

    Maha Debate : चुनौती और सवाल और धर्म से सवाल | Latest Hindi News | Kamal Nath | Dhirendra Shastri

  • Indore News: LLB पानी पूरी वाले की कहानी जितनी इमोशनल, उतना ही मनपसंद यहां का स्वाद

    Indore News: LLB पानी पूरी वाले की कहानी जितनी इमोशनल, उतना ही मनपसंद यहां का स्वाद

  • पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था ब्रांडेड के नाम पर नकली शराब का कारोबार, क्राइम ब्रांच का फैक्ट्री पर छापा, दो गिरफ्तार

    पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था ब्रांडेड के नाम पर नकली शराब का कारोबार, क्राइम ब्रांच का फैक्ट्री पर छापा, दो गिरफ्तार

  • Opinion: देश का पहला हाईटेक दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, एक हिस्‍सा 12 को होगा शुरू, जानें खासियत

    Opinion: देश का पहला हाईटेक दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, एक हिस्‍सा 12 को होगा शुरू, जानें खासियत

  • बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री ने की आत्‍मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्‍प है कहानी

    बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री ने की आत्‍मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्‍प है कहानी

  • रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : मध्यप्रदेश और बंगाल आज फिर आमने-सामने, दिलचस्प होगा मुकाबला, वेंकटेश को मिलेगा मौका?

    रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : मध्यप्रदेश और बंगाल आज फिर आमने-सामने, दिलचस्प होगा मुकाबला, वेंकटेश को मिलेगा मौका?

  • मुस्लिम शख्स का ऐलान- मस्जिद के लिए अपनी जमीन नहीं दूंगा, हिंदू भाई मंदिर बनवा लें

    मुस्लिम शख्स का ऐलान- मस्जिद के लिए अपनी जमीन नहीं दूंगा, हिंदू भाई मंदिर बनवा लें

  • टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, छात्र स्‍कूल में रोज करते हैं ईश्‍वर से प्रार्थना

    टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, छात्र स्‍कूल में रोज करते हैं ईश्‍वर से प्रार्थना

  • पति की मौत के बाद विधवा नहीं होती यहां की महिलाएं, दुनियाभर में खास है ये प्रथा

    पति की मौत के बाद विधवा नहीं होती यहां की महिलाएं, दुनियाभर में खास है ये प्रथा

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें-सरकारी AK 47 से बेटों से फायरिंग करवाने वाले डीएसपी के खिलाफ जांच शुरू, एसटीएफ के प्रभार से हटाया

मुंह में घास ठूंसकर गला दबाया
मंगलवार रात करीब 11 बजे जब शेरू जाटव ने पुलिस को बच्ची की हत्या होने की बात बताई तो फिर पुलिस उसे लेकर खेत में पहुंची. वहां बच्ची की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी. खेत में बच्ची की लाश पड़ी थी. उसके ऊपर घास भी डाला गया था. फॉरेंसिक टीम ने बच्ची के शव का बारीकी से मुआयना किया तो बच्ची के अंदरूनी अंगों से ब्लीडिंग हो रही थी. उसके गले और शरीर पर नाखूनों के निशान भी थे.

रेप के बाद हत्या
ग्वालियर देहात के एडिशनल एसपी जयराज कुबेर भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया घटनास्थल देखने के बाद आशंका है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ. उसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. बच्ची के शव का आज पीएम कराया जाएगा जिसमें उसके साथ हुए वहशियाना  कृत्य की हकीकत सामने आएगी.

भरोसे में आकर हत्यारे के साथ चली गई थी मासूम
पुलिस ने बताया कि 7 साल की मासूम बच्ची आरोपी  शेरू जाटव को जानती थी. शेरू बच्ची के पारिवारिक रिश्ते में दूर का चाचा लगता था.  सोमवार की रात जब मासूम बच्चे अपने घर के बाहर बारात देखने के लिए निकली थी तो शेरू ने उसे बुलाया और शादी समारोह दिखाने का झांसा देकर ले गया. गांव के बाहर अंधेरा दिखा तो बच्ची ने पूछा चाचा कहां ले जा रहे हो. शेरू ने बच्ची को खेत में ले जाकर धमकाया. फिर वहां उसके साथ रेप किया. बच्ची ने जब चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में घास भर दी. इसके बाद शेरू ने बच्ची का गला घोंट कर उसे मार दिया. उसकी लाश को वहीं घास में दबाकर भाग निकला.

आरोपी की 3 साल की बेटी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 साल का शेरू जाटव शादीशुदा है. शेरू के घर में उसकी एक 3 साल की बच्ची भी है. इस घटना के बाद आक्रोशित गांव के लोगों ने शेरू को फांसी पर लटकाने की मांग की है.

Tags: Gwalior crime, Gwalior news, Gwalior Police, Minor girl rape murder



Source link

Leave a Reply