Trains update two special trips for bhopal jaipur expresses also from bhopal to indore and ujjain see route and time
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिपाठी
भोपाल. खास तौर से मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. इस समय ट्रेनों में भीड़ के कारण रेलवे भोपाल से जयपुर के लिए 2-2 ट्रिप विशेष ट्रेन चलाएगा. यह जानकारी देते हुए सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इंदौर-भोपाल और उज्जैन-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा भी रेलवे ने फिर चालू कर दी है. असल में रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के कारण 12 से 23 फरवरी तक निरस्त की गईं ट्रेनों में से गाड़ी संख्या 19303 और 19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस साथ ही गाड़ी संख्या 09199 और 09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल की सेवा 15 फरवरी से बहाल कर दी गई है.
श्रीवास्तव ने बताया ट्रेन नंबर 09731 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 16 और 18 फरवरी को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 6.20 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09732 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 और 19 फरवरी को भोपाल स्टेशन से सुबह 9.45 बजे चलकर, अगले दिन रात 2 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी. ये ट्रेनें फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, उज्जैन और सीहोर स्टेशनों पर रुकेंगी.
आपके शहर से (जयपुर)
इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस का रूट बदला
ट्रेन नंबर 19303 और 19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस को अब परिवर्तित रूट वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर होकर चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के संचालन के बाद अब यात्रियों को राहत मिलने वाली है. अहम बात यह है कि इन रूटों पर यात्रियों को भीड़ की समस्या से निजात भी मिल जाएगी. साथ ही, सीट के लिए इन ट्रेनों में मारामारी नहीं रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि अब टिकट आसानी से मिल सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Trains
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 11:18 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply