Tiger Terror: बाघ ने बदलवा दी बच्चों की रूटीन, 14 गांवों के विद्यालयों का समय बदला
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू वन क्षेत्र में बाघ की दहशत ने बच्चों की रूटीन बदल दी है. बाघ की दहशत के बीच शिक्षा विभाग ने 14 गांवों के विद्यालयों का समय बदल दिया है. जंगली जानवर से विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए इन स्कूलों का समय बदला गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महू क्षेत्र में चार दिन पहले 60 वर्षीय बुजुर्ग को निवाला बनाने वाले आदमखोर बाघ का अभी तक पता नहीं चल सका है. वन विभाग के सघन खोज अभियान के बावजूद खतरनाक जानवर अभी तक जंगल और आसपास के इलाकों में बेखौफ घूम रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश कुमार व्यास ने बताया कि महू वन क्षेत्र में बाघ ने हाल ही में एक बुजुर्ग का शिकार कर लिया था. इसके मद्देनजर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 14 गांवों के सरकारी विद्यालयों को सुबह 10:30 बजे से पहले और शाम 4:00 बजे के बाद संचालित नहीं किया जाए. उन्होंने बताया कि पहले इन विद्यालयों को सुबह 07:30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच चलाया जा रहा था. इन विद्यालयों में करीब 1,400 ग्रामीण विद्यार्थी पढ़ते हैं.
18 जून को बाघ ने किया था बुजुर्ग का शिकार
महू क्षेत्र में बाघ की दहशत को लेकर मंगलेश कुमार व्यास ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें हुई चर्चा के हवाले से उन्होंने बताया कि बाघ को पहाड़ियों से घिरे महू वन क्षेत्र के 14 गांवों के आस-पास सुबह और शाम के वक्त घूमते देखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि बाघ ने इस वन क्षेत्र में 18 जून की सुबह मलेंडी गांव में रहने वाले सुंदरलाल (60) को अपना निवाला बना लिया था. जब सुंदरलाल मवेशी चराने गए थे, उसी समय ये हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि वन विभाग को जंगल में बुजुर्ग का आधा खाया हुआ शव और इसके पास बाघ के पग मार्क्स मिले थे.
डीएफओ ने कहा- मादा तेंदुआ भी घूम रही
इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) नरेंद्र पंडवा ने बताया कि वन कर्मियों के अलग-अलग दलों द्वारा बाघ को ढूंढकर बचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस जंगली जानवर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि बाघ संभवतः जंगल के अंदरूनी हिस्से में चला गया है. डीएफओ ने बताया, ’बाघ की हलचल वाले मलेंडी गांव के पास एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ देखी गई है. जंगली जानवरों की हलचल के मद्देनजर हम ग्रामीणों को लगातार आगाह कर रहे हैं.’
.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 17:19 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply