Such a band played in band master it started getting praised you should also watch the video

Such a band played in band master it started getting praised you should also watch the video


रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

रीवा. मौजूदा समय में भले ही डीजे की धुन पर डांस करने का चलन बन गया है, लेकिज बैंड बाजे की बात ही अलग है. गांवों में आज भी छोटी छोटी खुशियों के मौके पर लोग बैंडवाले को ही बुलाते हैं और उसके बाजे की धुन पर नाचते हैं.

बैंड-बाजा एक परंपरागत वाद्ययंत्र है. रीवा में इन दिनों बैंड-बाजा की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गांव के कुछ कलाकार बैंड-बाजा बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक कलाकार बैंड बजाने के साथ साथ अनोखे अंदाज में डांस कर रहा है. यह वीडियो बड़ी जल्दी वायरल हो गया.

आपने भी बैंड बजाने वालों को कई बार देखा होगा. एक से बढ़कर एक कलाकार महानगरों में भी पाए जाते हैं. लेकिन इस तरह शायद ही आपने कभी देखा होगा. जहां गांव में रहने वाला एक लोकल कलाकार अपनी कलाकारी प्रस्तुत कर रहा हो. हम बात कर रहे हैं रीवा जिले के उमरी बैंड पार्टी की. यह पार्टी इन दिनों अपनी कला के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही यह पार्टी सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है.

यह वीडियो रीवा जिले के ग्राम बेलवा का बताया जा रहा है. यहां बधाव एक ऐसा कार्यक्रम होता है, जहां बधाई संदेश दिए जाते हैं. उसी बधाव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में इस बैंड ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था. इस बैंड की प्रस्तुति को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. वहां पर इस कला को देखने वालों का जमावड़ा भी लगा हुआ था. सभी दर्शक इस बैंड पार्टी के दीवाने हो गए. उसी दौरान का रिकॉर्डेड वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

Tags: Music Video, Rewa News, Viral video news



Source link

Leave a Reply