Shocking : सागर जिला अस्पताल में चूहों का आतंक, शव की आंख कुतरी, 15 दिन में दूसरी घटना

Shocking : सागर जिला अस्पताल में चूहों का आतंक, शव की आंख कुतरी, 15 दिन में दूसरी घटना


सागर. सागर जिला अस्पताल में चूहों का आतंक है. यहां आज फिर चूहे एक शव को कुतर गए. सागर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी यानि पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की आंख को चूहे कुतर गए थे. यहां रखे 25 वर्षीय युवक के शव की एक आंख क्षत विक्षत मिली. इस बड़ी लापरवाही के बाद जिला अस्पताल प्रशासन फिर जांच की बात कर रहा है.

सागर जिला अस्पताल में लापरवाही की इंतहा हो रही है. पीएम हाउस में रखे शवों को चूहे खा रहे हैं. जिला अस्पताल प्रशासन समस्या का हल निकालने की जगह जांच की बात कर रहा है. इस अस्पताल में पिछले कुछ दिन में एक के बाद एक लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

25 साल के मृतक की आंख कुतरी
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजघाट रोड निवासी 25 वर्षीय युवक रमेश अहिरवार को बीमारी के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां 17 जनवरी की रात उसकी मौत हो गयी थी. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया था. आज जब मृतक के परिवार वाले शव लेने पहुंचे तब शव की एक आंख क्षत विक्षत हालात में मिली. आशंका जताई गई कि चूहे ने शव की आंख खा ली है. 15 दिन में ये दूसरी घटना है. इससे पहले भी आमेठ गांव निवासी युवक के शव की आंख को चूहों ने कुतर लिया था. तब भी जिला प्रशासन ने जांच की बात कही थी और आज भी जिला अस्पताल के RMO डॉ अभिषेक ठाकुर जांच की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दी से निपटने के लिए युवकों ने खोजा खतरनाक तरीका, जिसने देखा मुंह से निकला OMG, लेकिन आप ऐसा कभी न करें

15 दिन में दूसरी बार
15 दिन पुराने मामले के वक्त शव रखने वाले डीप फ्रीजर बंद बताए गए थे. ये कहा गया था कि इस वजह से टेबल पर शव रखना पड़ा और वहां चूहे आंख खा गए. अब डॉ अभिषेक ठाकुर बता रहे हैं फ्रीजर चालू है और शव फ्रीजर में ही रखे हुए थे. फिर चूहे कैसे पहुंचे यह सीसीटीवी में देख कर ही पता चल सकेगा. बहरहाल लगातार दूसरी बार हुई इस अमानवीय घटना ने जिला अस्पताल प्रबंधन को कटघरे के जरूर खड़ा कर दिया है. इस तरह की लापरवाही इतने कम समय के अंतराल में दूसरी बार कैसे हुई इस बात का जवाब अब जिला अस्पताल प्रबंधन को देना होगा. साथ ही यह घटना दुहराई न जाये इसके लिए उचित व्यवस्था बनानी होगी.

Tags: District Hospital, Madhya pradesh latest news, Sagar news



Source link

Leave a Reply