Shocking : भाई की साली ने शादी से इंकार किया, हत्या करने ऑफिस पहुंच गया सिरफिरा, बीच बचाव में गयी तीसरे की जान

Shocking : भाई की साली ने शादी से इंकार किया, हत्या करने ऑफिस पहुंच गया सिरफिरा, बीच बचाव में गयी तीसरे की जान



Shocking crime in Indore. संस्कार की हत्या का आरोप राहुल नामक युवक पर है. राहुल अपनी भाभी की बहन से एकतरफा प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. पहले भी वो लड़की के दफ्तर पहुंचा था और शादी के लिए दबाव डाला. लेकिन लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. उस वक़्त राहुल ने गोली मारने के लिए पिस्टल तानी थी, लेकिन फिर वो लौट गया था. छुट्टी होने के बाद लड़की ऑफिस के तीन अन्य साथियों के साथ घर लौट रही थी. वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि पीछा करते हुए राहुल वहा पहुँच गया और विवाद करने लगा. घटना के वक़्त संस्कार भी वहा मौजूद था. राहुल ने फिर विवाद किया. वह लड़की को खत्म कर देना चाहता था. राहुल और लड़की के बीच चल रहे विवाद को शांत करने संस्कार बीच बचाव के लिए आया. बस राहुल ने संस्कार के सिर में गोली मार दी.



Source link

Leave a Reply