Shivpuri News: सावधान! शिवपुरी की इन सड़कों पर बना तेदुओं का खतरा, सड़क किनारे दिख रहे विचरण करते

Shivpuri News: सावधान! शिवपुरी की इन सड़कों पर बना तेदुओं का खतरा, सड़क किनारे दिख रहे विचरण करते


रिपोर्ट-सुनील रजक

शिवपुरी. श्योपुर के कूनों में चीतों के आने से वहां के तेंदुएं शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की ओर आ गए हैं, जिससे यहां तेंदुओं की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है, लेकिन खतरे की बात यह है कि ये तेंदुए अब जंगल के पास से गुजरने वाली सड़क के आसपास भी विचरण करते दिख रहे हैं. आए दिन राहगीरों का इनसे सामना हो रहा है.

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटी हुई सड़कों पर आए दिन तेंदुए सड़कों पर निकल आते हैं और राहगीरों को इन तेंदुओं से जान का खतरा बना हुआ है. श्योपुर के कूनो में चीतो के आने से तेंदुओं को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. अब यहां तेंदुओं की संख्या इतनी बढ़ गई है कि आए दिन तेंदुए सड़कों पर विचरण करते हुए नजर आते हैं. सामने दिखने पर राहगीर तेंदुए की चहलकदमी मोबाइल कैमरे में कैद कर लेते हैं, लेकिन राहगीरों को इससे जान का खतरा भी है.

15 से 20 किलोमीटर का इलाका संवेदनशील

शिवपुरी से नरवर जाने वाले मार्ग पर 15 से 20 किलोमीटर का घना जंगल है वहीं आए दिन सड़कों पर विचरण करते हुए तेंदुए नजर आते हैं, इससे राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है. आपको बता दें कि वन विभाग की तरफ से भी यहां पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं. इससे भविष्य में अप्रिय घटना भी हो सकती है.

दोपहिया वाहन वालों को ज्यादा खतरा

शिवपुरी से नरवर जाने वाले मार्ग पर 15 से 20 किलोमीटर की एरिया में एक घना जंगल है. जिसमें राहगीर अगर दो पहिया वाहन से जाते हैं, तो उन्हें खतरा बना हुआ है. तेंदुए कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं. इसलिए रात्रि में दो पहिया वाहन से सफर ना करें और चार पहिया वाहन से होने पर भी सतर्क रहें, यदि यहां सफर के दौरान रुकते हैं तो गाड़ी के शीशे बंद रखें. हाल ही के दिनों में तेंदुए के कई वीडियो कार सवारों ने बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Tags: Madhyapradesh news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply