Shivpuri News: शिवपुरी में हेलमेट चालान पर भड़के सांसद प्रतिनिधि, देखिए वायरल वीडियो

Shivpuri News: शिवपुरी में हेलमेट चालान पर भड़के सांसद प्रतिनिधि, देखिए वायरल वीडियो


रिपोर्ट- सुनील रजक

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में यातायात सप्ताह चल रहा है. यातायात सप्ताह के दूसरे दिन ही हेलमेट चालान को लेकर हंगामा हो गया. सांसद प्रतिनिधि ने कोतवाली पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. दरअसल उनके एक समर्थक को पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने पर रोक लिया था.माधव चौक चौराहे पर यातायात पुलिस ने हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू किया था. शाम के समय एक युवक अजमेर लोधी वहां से गुजर रहा था तभी यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के पाए जाने पर युवक को रोक लिया.

युवक ने पुलिसकर्मियों से बहस की और फिरसांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित सेफोन पर बात करने को कहा, लेकिन यातायात पुलिस ने बात नहीं की. जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए.बहस को बढ़ता देख यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने कोतवाली पुलिस की गाड़ी को बुलवाकर युवक अजमेर लोधी को कोतवाली भिजवा दिया.

एसआई पर कार्रवाई की मांग
सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित भी अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए, जहां 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं मयंक दीक्षित ने कोतवाली में पदस्थ एसआई पर युवक से मारपीट के आरोप लगाए और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह वहां से नहीं हटेंगे. उनका कहना था कि मारपीट करने वाले एसआई पर एफआईआर दर्ज की जाए, जब तकआरोपी एसआई रणवीर सिंह यादव पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वहां से जाएंगे भी नहीं.

शीर्ष नेतृत्व को दी जानकारी- सांसद प्रतिनिधि
मयंक दीक्षित ने बताया कि हमारे शीर्ष नेतृत्व को भी हमने इस बात की सूचना दी है. वह भी अपने स्तर से बात कर रहे हैं जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे. यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव भी कोतवाली में मौजूद थे. बाद में किसी तरह समझा बुझाकर युवकों को वहां से भेज दिया गया.

Tags: Madhya pradesh news, MP Police, Shivpuri News, Traffic fines



Source link

Leave a Reply