Shivpuri News: गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिला सरपंच कराएंगी अखंड रामायण पाठ

Shivpuri News: गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिला सरपंच कराएंगी अखंड रामायण पाठ


रिपोर्ट :सुनील रजक

शिवपुरी :हमारे समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो हिंदू-मुस्लिम एकता को संजोकर रखे हुए हैं. नहीं तो कुछ तत्व इसे खत्म करने का आए दिन रोज कोशिश करते हैं. गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आई. जहां मुस्लिम महिला सरपंच अखंड रामायण का पाठ कराने जा रही है . हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की जा रही है. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक के पी सिंह शामिल रहेंगे.

जानकारी के अनुसार पिछोर के नदना तहसील पिछोर से अभी हाल ही में तमन्ना खान सरपंच चुनी गई हैं. पद मिलने की खुशी में सरपंच तमन्ना खान ने सबका शुक्रिया अदा करने के लिए अपने पंचायत में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन करने का फैसला किया है . यह आयोजन ग्राम नंदना में काली माता मंदिर पर रखा गया है।

रामायण पाठ का आयोजक होगा खान परिवार

अखंड रामायण पाठ के आयोजकों में सरपंच तमन्ना खान के साथ पूरा खान परिवार शामिल है. इस कार्यक्रम में मुख्यअ तिथि​ पिछोर विधायक केपी सिंह रहेगे।इस पूरे अखंड रामायण कथा में पांच से छह हज़ार लोगों की आने की संभावना बताई जा रही है. इस अनोखे आयोजन की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से भी लोगों के आने की संभावना है.

श्री गणेशाय नमः से कार्ड की शुरुआत

मुस्लिम सरपंच द्वारा इस कार्यक्रम के लिए विधिवत रूप से कार्ड भी छपवाए गए हैं, जिसमें सबसे पहले श्री गणेशाय नम: लिखा है.. यह कार्यक्रम 29 जनवरी को श्री गणेश पूजन के साथ अखंड रामायण के रूप में प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में हवन पूजन एवं भण्डारा सोमवार 30 जनवरी को होगा.

Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply