Shivpuri news: एक साल पहले शुरू की थी पावर लिफ्टिंग, अब नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड

Shivpuri news: एक साल पहले शुरू की थी पावर लिफ्टिंग, अब नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: जिले की एक बेटी ने महज 21 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है. वह औरंगाबाद में आयोजित हुई पावर लिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी है. खिलाड़ी दीपा नरवरिया ने एक साल पहले ही पावर लिफ्टिंग की शुरुआत की थी. इस अंतराल में ही उन्होंने नेशनल में एमपी का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीता.

गोल्ड मेडलिस्ट दीपा ने बताया कि उन्होंने पहली बार नेशनल खेला है. इससे पहले वह स्टेट, संभाग और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. बताया कि उन्होंने पहली बार नेशनल खेला और गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. अब वह इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत की ओर से 43 किलो की कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में हैं.

औरंगाबाद महाराष्ट्र में हुई थी नेशनल प्रतियोगिता
दीपा ने बताया कि 15 से 20 जनवरी 2023 के बीच पावर लिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता औरंगाबाद के महाराष्ट्र में आयोजित हुई थी. उन्होंने 43 किलो की कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर शिवपुरी का नाम भी रोशन किया है.

आर्थिक स्थिति कमजोर, कोच ने कहा पूरा सहयोग करेंगे
दीपा नरवरिया ने बताया कि असलम पठान के यहां उन्होंने पावर लिफ्टिंग की शुरुआत की, वह उनके कोच हैं. वहीं, असलम पठान ने बताया कि दीपा की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. अगर इंटरनेशनल खेलने के लिए वह चयनित होती हैं तो जितना भी खर्च होगा, वह दीपा का पूरा समर्थन करेंगे. कोच असलम पठान का कहना है कि उन्होंने अभी तक दीपा से फीस भी नहीं ली है.

Tags: Mp news, Shivpuri News, Sports news



Source link

Leave a Reply