Shivpuri News: इस छात्रावास में छात्रों को बनाना पड़ रहा खाना, रसोइयों को 4 साल से नहीं मिला वेतन

Shivpuri News: इस छात्रावास में छात्रों को बनाना पड़ रहा खाना, रसोइयों को 4 साल से नहीं मिला वेतन


रिपोर्ट : सुनील रजक

शिवपुरी. शिवपुरी की दर्पण कॉलोनी स्थित अनुसूचित बालक छात्रावास में छात्र खुद खाना बनाने के लिए मजबूर हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी रसोइया नहीं आ रही है, जिसके चलते उन्हें खुद खाना बनाना पड़ रहा है. इसी के चलते वे स्कूल में पढ़ने भी नहीं जा पा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. न ही पढ़ पाते हैं न ही स्कूल जा पाते हैं.

छात्रों ने बताया कि 10 दिनों से रसोइया उनके छात्रावास में खाना बनाने के लिए नहीं आ रही है. जब उन्होंने रसोइये से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिला है. जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तब तक वे छात्रावास में नहीं आएंगी.

छात्रों ने की कलेक्टर से शिकायत

इस परेशानी को लेकर 12 से अधिक छात्र कलेक्टर के पास पहुंचे. वहां उन्होंने आवेदन देकर कहा है कि उनके छात्रावास में रसोइया की व्यवस्था की जाए, जिससे वह स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकें. छात्रों का कहना था कि पिछले 10 दिनों से रसोइया के नहीं आने से लगातार वही खाना बना रहे हैं. इससे वे न तो छात्रावास में पढ़ पाते हैं न ही स्कूल जा पाते हैं. कलेक्टर ने छात्रों से आवेदन लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

जब तक वेतन नहीं मिलेगा, नहीं आऊंगी : रसोइया

इस संबंध में रसोइया फूलबती रजक और बसंती शाक्य का कहना है कि हमें 4 साल से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते वह खाना बनाने नहीं आ सकती हैं. जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तब तक वे छात्रावास में खाना बनाने नहीं जाएंगी.

Tags: Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply