Shivpuri kendriya vidyalaya two students answer 200 questions of math in 10 minutes in abacus national competition

Shivpuri kendriya vidyalaya two students answer 200 questions of math in 10 minutes in abacus national competition


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: केंद्रीय विद्यालय करैरा के दो विद्यार्थियों ने एबैकस के जरिए मैथ्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. यूसीमास द्वारा आयोजित एबैकस की राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में केवी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने ट्रॉफी जीतकर विद्यालय तथा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है.

केंद्रीय विद्यालय करैरा में फोर्थ बी (4thB) की छात्रा धृति कमल ने सीनियर लेवल में पूरे भारत में छठा स्थान प्राप्त किया है, जबकि दूसरी कक्षा के छात्र राज लोधी ने जूनियर लेवल में पूरे भारत में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. 12 फरवरी को  गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दोनों विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में ट्रॉफी दी गई.

धृति की उपलब्धि से राज हुआ प्रभावित

धृति कमल की माता दीप्ति झा केन्द्रीय विद्यालय करैरा में ही हिंदी शिक्षिका हैं, जबकि पिता कमलेश कमल देश के चर्चित लेखक और भाषाविद् हैं और आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. राज लोधी के पिता दिनेश लोधी भी आईटीबीपी में कार्यरत हैं. बता दें कि धृति ने पिछले वर्ष भी देश में सातवां स्थान प्राप्त किया था. वहीं, पिछले वर्ष ही धृति की उपलब्धि देखकर राज लोधी भी एबैकस के लिए प्रेरित हुए थे.

दोनों ने बढ़ाया शहर का मान

धृति और राज ने 10 मिनट में गणित के लगभग 200 प्रश्न हल किए हैं. स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि इन दोनों बच्चों ने शिवपुरी का गौरव बढ़ाया है और आशा है कि इन दोनों बच्चों की उपलब्धि से क्षेत्र के अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे.

Tags: Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply