Shivpuri: मोबाइल शॉप में बेचता था पेट्रोल, शॉट सर्किट से भड़की आग, जानें आगे क्या हुआ…

Shivpuri: मोबाइल शॉप में बेचता था पेट्रोल, शॉट सर्किट से भड़की आग, जानें आगे क्या हुआ…


रिपोर्ट- सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करैरा के ग्राम सामोहा में अचानक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी भयंकर भड़की की पूरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. लोगों का कहना है कि दुकानदार मोबाइल के साथ ही शॉप में एक-दो लीटर की पेट्रोल बॉटल्स बेचने के लिए रखता था, उसी से आग अचानक भड़क उठी.

जानकारी के अनुसार करैरा के सामोहा गांव का निवासी नीलेश लोधी अपनी मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था. दुकान के बाहर बिजली का बोर्ड लगा हुआ था. अचानक इसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग तुरंत ही पूरी दुकान में फैल गई और पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने बताया कि नीलेश लोधी पेट्रोल बेचने का काम भी करता है. इसी कारण दुकान में 1 या 2 लीटर पेट्रोल की बोतलें रखी हुई थी. जब पेट्रोल ने आग पकड़ी तो आग ने विकराल रूप ले लिया. आग से पूरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट के कुछ ही देर में आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि देखते ही देखते यह पूरी दुकान में फैल गई और पूरा सामान जलकर खाक हो गया. तत्काल इसकी सूचना नगर परिषद करैरा को दी गई जहां से फायर बिग्रेड आने में लेट हो गई. अचानक भड़की आग के बाद दुकानदार नीरज लोधी ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई. दुकानदार नीलेश ने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके. फायर बिग्रेड आने पर आग बुझ पाई, लेकिन तब तक सामान जलकर खाक हो चुका था.

Tags: Crime News, Fire, Mobile shop, Mp news, MP Police, Petrol, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply