Shivpuri: परिजनों की याद में मुक्तिधाम के लिए दी लाखों की ज़मीन, जानिए कौन है यह दानवीर 

Shivpuri: परिजनों की याद में मुक्तिधाम के लिए दी लाखों की ज़मीन, जानिए कौन है यह दानवीर 



उमाचंद श्रीवास्तव ने बताया कि भदेरा में मुक्तिधाम पथ के लिए उनके भाई 94 वर्षीय लालाजी यमुना प्रसाद श्रीवास्तव की अंतिम इच्छा थी कि वो हमारे पिता गजाधर प्रसाद श्रीवास्तव, मां सूरज देवी एवं अपनी धर्मपत्नी राजकुमारी श्रीवास्तव की स्मृति में अपने निजी पट्टे की भूमि से 19*100 वर्ग फीट भूमि दान करें. इसका उपयोग मुक्तिधाम का रास्ता बनाने के लिए होगा



Source link

Leave a Reply