Shivpuri: गर्भवती महिला की जान पर आई आफ़त, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दे दी एक्सपायरी दवा 

Shivpuri: गर्भवती महिला की जान पर आई आफ़त, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दे दी एक्सपायरी दवा 


सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के कोलारस अनुभाग के ग्राम भटटुआ में पांच माह की गर्भवती महिला को एक्सपायरी डेट की दवाई दे दी गई जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस वजह से महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान खतरे में आ गई. दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिला को एक्सपायरी डेट की दवाई दे दी जिसे खाने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.

मिली जानकारी के अनुसार मजबूत सिंह रावत अपनी पत्नी कविता को लेकर कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. कविता ने बताया कि वो पांच माह की गर्भवती है. उसे महीने के पहले शुक्रवार को एएनएम के द्वारा टीटी का इंजेक्शन लगाया गया था. साथ ही आयरन की 60 टैबलेट खाने के लिए दी गई थी. प्रतिदिन इन दवाइयों को खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ जाती थी. यह देखते हुए मजबूत सिंह अपनी पत्नी को लेकर कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उन्हें मालूम चला कि जो दवाई उनकी गर्भवती पत्नी खा रही है, वो एक्सपायरी डेट की है.

जब उन्होंने इसके बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पूछा तो उसने उसकी बात अनसुनी कर दी. इसके बाद मजबूत सिंह रावत ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

इस संबंध में कोलारस के बीएमओ नरेंद्र दांगी का कहना है कि अगर किसी गर्भवती महिला को आयरन की गोलियां देने में लापरवाही बरती गई है तो वो इसकी जांच कराएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Mp news, Pregnant woman, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply