Shajapur News: मकर सक्रांति पर बरतें खास सावधानी…कहीं पर्व का मजा ना पड़ जाए फीका

Shajapur News: मकर सक्रांति पर बरतें खास सावधानी…कहीं पर्व का मजा ना पड़ जाए फीका


रिपोर्ट- मोहित राठौर
शाजापुर. उमंग उल्लास और उत्साह का त्यौहार मकर सक्रांति के मौके पर शाजापुर जिले का आसमान पतंगों से सारोबार नजर आता है. संगीत के बीच रंगबिरंगी पतंगे आसमान नाप रही हैं. छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई तिल गुड़ के लड्डू और तरह-तरह के पकवान के साथ मकर संक्रांति मना रहे हैं.लेकिन त्यौहार के उत्साह में जरा सी चूक आपको मुश्किलों में डाल सकती हैं.खासकर पतंगबाजी के दौरान तो सावधानी खास रखने की जरूरत है. वरना आप हादसे का शिकार हो सकते हैं.मकर सक्रांति का त्योहार मनाएं लेकिन सावधानी के साथ.

बीते सालों में कई घटनाओं से मकर सक्रांति के दिन लोग हादसों का शिकार हुए.जिससे त्योहार की खुशी मातम में बदल गई.चाइना डोर से तो खास सावधानी बरतें.इतना ही नहीं पतंगबाजी के दौरान बच्चों का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है .

◆ बिना मुंडेर की छत पर पतंगबाजी के दौरान विशेष सावधानी बरतें प्रयास करें कि मुंडेर वाली बड़ी छत से ही पतंग को उड़ाये..

◆ पतंगबाजी के दौरान छोटे बच्चों के साथ बड़े लोग विशेषकर मौजूद रहे और बच्चों को जरूरी सावधानियां बताएं.

◆ चाइना डोर का उपयोग ना करें चाइना डोर के उपयोग से पतंग उड़ाने वाले का हाथ तो कट ही सकता है बल्कि उसकी चपेट में आने वाले पक्षी और व्यक्ति घायल भी हो जाते हैं.

◆ मकर सक्रांति के दिन बाइक चलाने के दौरान विशेष सावधानी बरतें और कोशिश करें कि गले में मफलर टोपा यह हेलमेट का उपयोग करें ताकि चाइना डोर से उलझने पर चोट न लगे .

◆ अस्पताल वृद्ध आश्रम और आसपास कोई बुजुर्ग या बीमार हो तो तेज आवाज में साउंड ना बजाएं .

◆ गिल्ली डंडा मैदान में ही खेले और खेलने के दौरान सावधानी बरतें ताकि किसी को चोट ना लगे .

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 10:49 IST



Source link

Leave a Reply