Shajapur News: जरूरतमंदों के लिए हर रोज मुफ्त है ‘मानवता की थाली’ कोरोना के बाद संस्था ने शुरू की पहल

Shajapur News: जरूरतमंदों के लिए हर रोज मुफ्त है ‘मानवता की थाली’ कोरोना के बाद संस्था ने शुरू की पहल


रिपोर्ट : मोहित राठौर

शाजापुर. आज हम आपको बताने जा रहे हैं मानवता की ऐसी थाली के बारे में जो पिछले एक साल से जिला अस्पताल में तीमारदारों का पेट भर रही है. इतना ही नहीं जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था मानव सेवा की मिसाल भी पेश कर रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं एमपी मानसिंगका चैरिटीज संस्था की जो शाजापुर के जिला चिकित्सालय में लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन कराती है. संस्था द्वारा कमलाबाई मानसिंगका की स्मृति में इस सेवा को शुरू किया गया था. इसमें प्रतिदिन 400 से अधिक लोग भोजन का आनंद लेते हैं.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई लोगों को भूखा रहना पड़ता था. इन लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर संस्था द्वारा मानव सेवा के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय में ही एक भोजन कक्ष तैयार कर निःशुल्क भोजन देना शुरू किया गया. बड़ी संख्या में आसपास के लोग जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आते हैं. मरीजों के साथ तीमारदार भी रहते हैं. इन मरीजों व स्वजनों की भोजन की आवश्यकता को देखते हुए निःशुल्क भोजन एवं उसके वितरण की सेवा को शुरू की गई है. प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक यहां भोजन मिलता है. जिला अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भोजन करते हैं.

हर दिन नया स्वाद

जरूरतमंदों की लिए सेवा कर रहे अभिषेक जैन ने बताया निशुल्क भोजन में प्रतिदिन दाल, रोटी, सब्जी, चावल एवं मिठाई दी जाती है. रोजाना भोजन का मीनू भी बदलता रहता है. कभी खीर, पूड़ी हलवा भी दिया जाता. साथ ही पोषण को ध्यान में रख कर सब्जियां भी बदलती रहती हैं. लोगों को भोजन कराकर मन अंदर से खुश हो जाता है. तो वहीं भोजन ग्रहण करने वालों ने बताया बहुत ही अच्छा खाना दिया जा रहा है.

Tags: Corona, Food, Mp news



Source link

Leave a Reply