School Timing Change : एमपी में भोपाल समेत इन जिलों में स्कूल टाइमिंग बदली, अर्धवार्षिक परीक्षाओं का भी समय बदला

School Timing Change : एमपी में भोपाल समेत इन जिलों में स्कूल टाइमिंग बदली, अर्धवार्षिक परीक्षाओं का भी समय बदला


School Timing Change : कड़ाके की ठंड के चलते मध्य प्रदेश के भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. भोपाल जिले में अब स्कूल सुबह 9 बजकर 30 मिनट से खुलेंगे. भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा.
वहीं, शिवपुरी के कलेक्टर ने 8वीं तक की क्लास 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का समय बदल दिया है. अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं पहले सुबह 8 बजे से होनी थीं. लेकिन अब सुबह 9 बजे से शुरू होंगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 11 बजकर 15 मिनट की बजाए दोपहर 1 बजे से होंगी.

इन जिलों में भी टाइमिंग बदली

सागर- सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर स्कूल खुलेंगे.
रीवा- 5वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे.
भिंड- सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे.
सतना- 5वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे.
विदिशा- 5वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे.
गुना- 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें:
एक महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें? आज ही बना लें यह खास प्लान

UP School Closed: शीत लहर के चलते यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए कब तक चलेंगी छुट्टियां

Tags: Education news, MP education department, Winter



Source link

Leave a Reply