Satna tiger caught on cctv while crossing the road at Mastani Chawl near Dharkundi Ashram watch the video

Satna tiger caught on cctv while crossing the road at Mastani Chawl near Dharkundi Ashram watch the video


रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप
सतना. 
अगर आपको बाघों की चहलकदमी का दीदार करना हो तो आ जाइये चित्रकूट के जंगलों में स्थित आश्रमों में, लेकिन सावधान यह दीदार खतरे से खाली नहीं होगा. दरअसल बाघ यहां पिंजड़ों में नहीं बल्कि आश्रम के आसपास खुले में घूमते नजर आते हैं. इस क्षेत्र में इन दिनों बाघ सड़कों पर या तालाब के किनारे या जंगलों के आसपास दिखाई दे रहे हैं.कभी राहगीर उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं तो कभी वह आश्रमों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहे हैं.

सतना जिले के धारकुंडी आश्रम के जंगल के पास शनिवार तड़के वनराज चहलकदमी करते दिखाई दिए. सुबह 5 बजे आश्रम के बाहर सड़क पार करते दिखाई दे रहे हैं. इस बाघ का वीडिओ आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. मदमस्त चाल में धीरे-धीरे सड़क पार करते बाघ को देख यहां मौजूद लोग रोमांचित हो गए.

लगातार दिख रहे हैं बाघ
चित्रकूट से लगे जंगलों जैसे धारकुंडी क्षेत्र, सरभंगा आश्रम, मझगवां वन परिक्षेत्र अन्य जगहों पर लगातार बाघों को देखा जा रहा है. हालांकि ग्रामीण और स्थानीय लोग इन बाघों की मौजूदगी को देखते हुए इन जगहों से आते-जाते वक्त सावधानी बरत रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई हानि ना हो, आश्रम के संत भी धारकुंडी में आने वाले लोगों से यह लगातार अपील कर रहे हैं कि अपने वाहनों को धीरे चलाएं और सड़क पार करते समय सावधानी रखें, ताकि कोई घटना या दुर्घटना ना हो सके.

वन विभाग का सर्च अभियान
इस क्षेत्र में करीब 20 बाघ का मूवमेंट बना हुआ है, वन विभाग की टीम भी लगातार इन जगहोंं पर सर्च अभियान चलाकर नजर रख रही है, और स्थानीय लोगों सहित आम जनमानस से सावधानी बरतने की भी अपील कर रही है.

सीसीटीवी में कैद
धारकुंडी क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि शनिवार तड़के धारकुंडी आश्रम के सीसीटीवी फुटेज में बाघ सड़क पार करते दिखाई दिया. इसके पहले भी अलग अलग जगहों पर बाघ देखे जा चुकेहैं. यहां आने जाने के दौरान लोगों कोसतर्क रहने की आवश्यकता है, हालांकि अभी तक इन बाघों ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन वन्य प्राणी कब क्या कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

Tags: Tiger



Source link

Leave a Reply