Satna News: सतना के इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद हालात काबू में

Satna News: सतना के इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद हालात काबू में


रिपोर्ट – प्रदीप कश्यप
सतना. 
सतना के प्रेम नगर विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में शनिवार रात लगी आग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से विकराल रूप लेने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. अगर देरी हो जाती तो पास ही में रखी ज्वलनशील सामग्रियों के आग लग सकती थी.

ट्रांसफार्मर से भड़की आग देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी थी, क्योंकि ट्रांसफॉर्मर में मौजूद ऑयल बह गया था, जहां जहां यह ऑयल पहुंचा, वहां वहां आग फैलती गई. आग को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, विद्युत सब स्टेशन के मौजूद अधिकारियों ने दमकल को सूचना दी, सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी विद्युत सब स्टेशन पहुंच गई, करीब 3 दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

सब स्टेशन होने से खतरा ज्यादा
यह विद्युत सब स्टेशन रिहायशी इलाका में बना हुआ है, इसके अलावा इस सब स्टेशन के अंदर सैकड़ों ट्रांसफार्मर एवं अन्य ज्वलनशील विद्युत सामग्रियां रखी हुई है, अगर आग विकराल रूप लेती तो आसपास के इलाके के लोगों के घर भी इसकी चपेट में आ जाते,

तीन दमकल की मदद से बुझी आग
इस बारे में नगर निगम के फायर अधिकारी आरपी सिंह परमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के एक अधिकारी का फोन आया था कि विद्युत सब स्टेशन में आग लग गई है. सूचना मिलते ही तत्काल मौके से दमकल को रवाना कर दिया गया, आग बुझाने में 3 दमकल की मदद ली गई, हालांकि घटना का कारण अभी पता नहीं चला है, इस बारे में जांच के बाद ही बताया जा सकेगा.

Tags: Fire, Satna news



Source link

Leave a Reply