Satna News: शहर के सबसे बड़े कॉलेज का नाम पद्मधर सिंह के नाम पर, इस क्रांतिकारी शहीद को जानते हैं आप?

Satna News: शहर के सबसे बड़े कॉलेज का नाम पद्मधर सिंह के नाम पर, इस क्रांतिकारी शहीद को जानते हैं आप?


रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप

सतना. शहादत के लगभग 80 साल बाद सतना के शहीद पद्मधर सिंह को जिले में सम्मान हासिल हुआ है. सतना के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज को अब शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा. लंबे समय से इस कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने शहर के रीवा रोड गहरा नाला स्थित शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (डिग्री कालेज) का नाम बदले जाने की अधिसूचना जारी कर दी है.

सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन की बनाई समिति के निर्णय के अनुसार कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इस महाविद्यालय की स्थापना करीब 65 साल पहले सन 1958 में की गई थी, और सन 1973 में यूजीसी से इसे मान्यता मिली. सन् 1995 में इस महाविद्यालय को स्वशासी महाविद्यालय घोषित किया गया. हालांकि लंबे समय से इस महाविद्यालय के नाम को लेकर यह मांग जारी थी. शहीद के नाम पर कॉलेज के नाम को लेकर कई बार छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया और शिकायत पत्र सौंपे. अब जाकर लंबी लड़ाई रंग लाई.

पद्मधर ने फिरंगियों की बंदूकों के सामने सीना किया था चौड़ा

शहीद पद्मधर सिंह का जन्म सतना जिले के कृपालपुर गांव में सन 1913 में हुआ था. इस क्रांतिकारी ने इंकलाब जिंदाबाद, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए हाथ में देश का तिरंगा थामे हुए सीने पर अंग्रेजों की गोलियां खाई थीं. इलाहबाद में एक प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अंग्रेजों को ललकारते हुए कहा था, ‘मारो, देखते हैं कितनी गोलियां हैं इन फिरंगियों की बंदूकों में’… तभी अंग्रेज सैनिकों की गोलियों से पद्मधर वीरगति को प्राप्त हुए थे.

Tags: Satna news



Source link

Leave a Reply