Satna News: शराब पीकर बुलेट चलाना पड़ा महंगा, सतना ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 21 हजार का जुर्माना

Satna News: शराब पीकर बुलेट चलाना पड़ा महंगा, सतना ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 21 हजार का जुर्माना


रिपोर्ट – प्रदीप कश्यप

सतना. मध्‍य प्रदेश की सतना ट्रैफिक पुलिस इन दिनों अनोखे अंदाज में कार्रवाई कर रही है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर हैं. ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर इतना जुर्माना लगाया जा रहा है कि वे भविष्य में ड्रिंक एंड ड्राइव से तौबा कर लें. इस बीच रविवार को बुलेट सवार एक युवक को शराब के नशे में पाए जाने पर उस पर 21 हजार का जुर्माना लगाया गया.

बता दें कि सतना में अभी तक ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ सामान्य चालानी कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब सतना ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले लोग 500 और 1000 रुपए काचालान भरकर अपनी बाइक छुड़वा कर चले जाते थे, लेकिन अब शराबी वाहन चालकों के लिए अपना वाहन छुड़वाना आसान नहीं रहने वाला है. रविवार को सतना में बिरला रोड निवासी हरेंद्र साहनी नाम का युवक शराब पीकर बुलेट चला रहा था. इस बीच पुलिस ने रोककर उसकी ब्रेथ एनालाइजर की, तो उसने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी. ऐसे में पुलिस ने शराबी बुलेट राजा के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया. वहीं, न्यायालय ने बुलेट चालक हरेंद्र साहनी पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

दो बाइक चालकों पर 37 हजार का जुर्माना
वहीं, एक अन्य मामले में तोषण सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पोड़ी पतौरा सतना शराब पीकर सीडी डीलक्स बाइक चलाते मिले. पुलिस ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां बाइक चालक पर 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस तरह दोनों वाहन चालकों पर न्यायालय ने कुल 37000 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा सख्त हिदायत दी कि दोबारा ऐसा पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लगातार जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई
इस बारे में ट्रैफिक टीआई सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दो वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाए जाने पर कुल 37 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. लगातार लोगों से अपील भी की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. इस वजह से अब कठोर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह जारी रहेगी.

Tags: Satna news, Traffic fines, Traffic Police, Traffic rules



Source link

Leave a Reply