Satna News: आखिर क्यों बौखलाईं शासकीय कन्या महाविद्यालय के बीए फर्स्ट इयर की छात्राएं, जानें वजह

Satna News: आखिर क्यों बौखलाईं शासकीय कन्या महाविद्यालय के बीए फर्स्ट इयर की छात्राएं, जानें वजह


रिपोर्ट : प्रदीप कश्यप

सतना. सतना में सोमवार को बीए की गुस्साई छात्राएं जैसे ही बीच सड़क पर बैठीं, तो आने-जाने वाले वाहन चालक अचरज से देखने लगे. कुछ देर तो छात्राएं नारेबाजी करती रहीं, फिर अचानक वहां से निकल रहे वाहनों को रोकना शुरू कर दिया. जिस सड़क पर छात्राओं ने चक्का जाम किया, वह जिला अस्पताल और स्टेशन की ओर जानेवाला मुख्य मार्ग था. बाद में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने समझा-बुझाकर चक्का जाम हटवाया.

प्रदर्शन कर रहीं सभी छात्राएं शासकीय कन्या महाविद्यालय की बीए सेकंड इयर की स्टूडेन्ट्स हैं. दरअसल, ये छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित थीं. उन्हें बीए फर्स्ट इयर के रिजल्ट में किसी न किसी विषय में शून्य अंक मिले हैं. इस मामले में उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कई बार बात की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका, आक्रोशित छात्राएं सोमवार को कॉलेज से बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गईं और चक्का जाम कर दिया.

शून्य मार्क्स कैसे

छात्राओं का कहना है कि उनका BA फर्स्ट इयर का रिजल्ट खराब कर दिया गया है. अलग-अलग छात्राओं को अलग-अलग सब्जेक्ट में शून्य नंबर दिए गए हैं. इसके लिए हमने कई बार कॉलेज की प्राचार्य नीलम रिछारिया और अन्य प्रोफेसरों से भी मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं कर सका. ऐसे में मजबूरन हमलोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा.

रिजल्ट में होगा सुधार : प्राचार्य

प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने बताया कि महाविद्यालय में 14 सौ छात्राएं ऐसी हैं जिनके रिजल्ट में गड़बड़ी है. अगर जल्द महाविद्यालय प्रबंधन ने रिजल्ट में सुधार नहीं करवाया तो हम सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस बारे में महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम रिछारिया ने बताया कि BA फर्स्ट इयर की छात्राएं हैं, जिनके रिजल्ट में सप्लिमेंट्री आई हुई है. इस बारे मेंअवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में इनका रिप्रेजेंटेशन भेज दिया गया है, और उसके आधार पर इन छात्राओं के रिजल्ट में सुधार करवाया जाएगा.



Source link

Leave a Reply