Satna nagar nigam started smart classes in government schools children are also happy

Satna nagar nigam started smart classes in government schools children are also happy


रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप

सतना: टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में शिक्षण के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं. कई बड़े निजी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड पर बच्चों को तो पढ़ाया ही जाता है, अब शासकीय स्कूलों में भी स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई शुरू हो गई है. स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलने से बच्चे भी खुश हैं. सतना में नगर निगम की ओर से शासकीय स्कूलों में ये सुविधा शुरू की गई है.

सतना नगर निगम के द्वारा शहर में संचालित होने वाले 13 शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू कर दी गई है. इन विद्यालयों में 105 स्मार्ट क्लासेस चल रही हैं, स्मार्ट क्लास का संचालन प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, की-बोर्ड, माउस, स्पीकर के जरिए किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि बच्चों को कम समय में बड़ी आसानी से डायग्राम्स और शब्द समझ में आ जाते हैं.

चॉक की डस्ट करती थी नुकसान
छात्राओं का कहना है कि पहले ब्लैक बोर्ड में शिक्षक पढ़ाते थे तो उसमें चॉक से लिखा जाता था और उसे मिटाया जाता था. तब उसकी डस्ट उड़ती थी, उससे उनको परेशानी होती थी. लेकिन अब स्मार्ट क्लास में हमें बहुत अच्छा लगता है. हम साइंस के डायग्राम और मैथ के सवाल बड़े आसानी से समझ जाते हैं, और कम समय में हम अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हो रहा लाभ
निगमायुक्त राजेश शाही ने बताया कि सतना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 13 शासकीय विद्यालयों में 105 स्मार्ट क्लास चल रहे हैं. इसमें 7 आईटी लैब और लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है. स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, यूपीएस, सीसीटीवी कैमरा, सर्वर सिस्टम के साथ स्मार्ट क्लास को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराया है. विद्यालय के शिक्षक ही इस पूरे प्रोजेक्ट को चला रहे हैं. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी स्मार्ट क्लास में पढ़ने का मौका मिल रहा है.

Tags: Mp news, Satna news, Smart City Project



Source link

Leave a Reply