Satna: बेटे के इलाज का पैसा वापस न मिला तो पानी की टंकी पर चढ़ा पिता, दी आत्महत्या की धमकी, फिर…

Satna: बेटे के इलाज का पैसा वापस न मिला तो पानी की टंकी पर चढ़ा पिता, दी आत्महत्या की धमकी, फिर…


रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के अहिरगांव ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. यह सब देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने व्‍यक्ति को समझाकर नीचे उतारा गया. जानकारी के मुताबिक, पानी की टंकी पर चढ़ने वाले का नाम दयाराम चौधरी है और अहिरगांव का ही रहने वाला है.

दरअसल दयाराम आर्थिक रूप से परेशान है. वह पुत्र के इलाज के पैसे की मांग को लेकर लंबे समय से शासकीय दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन जब बिना घूस के काम नहीं हो रहा था, तो परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. दयाराम का आरोप है कि पुत्र के इलाज के लिए राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण में वह सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू के पास कई बार गया, लेकिन बाबू काम कराने के लिए उससे पैसे की मांग कर रहा है. बाबू का कहना है कि पैसे दिए बिना उसका काम नहीं होगा. इसी से परेशान होकर दयाराम ने यह कदम उठाया है. बता दें कि दयाराम पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था. इस बीच लोगों ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवान शिवम शुक्ला ने दयाराम को समझाइश देकर पानी की टंकी से सकुशल नीचे उतार लिया. वहीं, इस मामले पर सीएमएचओ एलके तिवारी ने कहा, ‘इस बारे में मुझे सतना एसडीएम नीरज खरे का फोन आया था.’

दयाराम ने अपने बेटे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराकर वहां पैसा भर दिया था. अब वह राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत उन पैसों की मांग कर रहा है. इस योजना में चिन्हित अस्पतालों को पैसा दिया जाता है. हालांकि यह योजना वर्ष 2019 के बाद बंद हो गई है. अब आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में इलाज किया जाता है.

अस्पताल और संबंधित बाबू के खिलाफ जांच होगी
सीएमएचओ एलके तिवारी ने कहा, ‘अब प्रकरण देखना पड़ेगा कि अस्पताल में जब पैसा मंजूर हो गया था, तो अस्पताल ने पैसा क्यों लिया है. इसे हम जरूर देखेंगे और इसका निराकरण करेंगे.’ साथ ही कहा कि जिस बाबू पर आरोप लग रहे हैं उससे पूरी फाइल मगाएंगे और उसकी जांच करेंगे. इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई करेंगे.

Tags: Mp news, MP Police, Satna news, Suicide attempt



Source link

Leave a Reply