sarkari naukri 2023 mppsc assistant professor recruitment notification 1669 vacancy apply online
Sarkari naukri 2023, MPPSC Assistant Professor 2023 : क्या आप की भी इच्छा प्रोफेसर बनने की है ? हां, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 15 फरवरी से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका 31 जुलाई 2023 तक है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधिसूचना 30 दिसंबर 2022 को ही जारी की थी.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट – पर जाकर कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ्स, भौतिक विज्ञान, जूलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के लिए होगी.
MPPSC Assistant Professor 2023: आवेदन शुल्क
आपके शहर से (भोपाल)
एससी/एसटी/PwBD/ओबीसी(नॉन क्रीमीलेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
MPPSC Assistant Professor 2023: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित विषय में मास्टर्स के साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास होना जरूरी है. शैक्षिक योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
MPPSC Assistant Professor 2023: उम्र सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र एक जनवरी 2023 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
MPPSC Assistant Professor 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर की बेसिक सैलरी पे स्केल लेवल-10 के साथ 57700 रुपये होती है. इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं.
MPPSC Assistant Professor 2023: सेलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदारों को इंटरव्यू देना होगा.
यहां क्लिक करके असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
Highest Paying Jobs : ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी वाली इंजीनियरिंग जॉब, हमेशा रहती है डिमांड, आपके लिए कौन सी है फिट
UPSC CSE 2023 : ये होती है IAS की टॉप पोस्ट, जानें कितने साल बाद हासिल होता है मुकाम, इतनी मिलती है सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 22:05 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply