Sarkari Jobs : सेना में कुक, बारबर, मैसेंजर, सफाईवाला, टेलर, ड्रॉफ्ट्समैन पद पर नौकरी का मौका, सैलरी 81000 तक

Sarkari Jobs : सेना में कुक, बारबर, मैसेंजर, सफाईवाला, टेलर, ड्रॉफ्ट्समैन पद पर नौकरी का मौका, सैलरी 81000 तक


Sarkari Naukri 2023 : भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकली है. 13-20 जनवरी 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती सेना के जम्मू-कश्मीर राइफल्स में हो रही है. यह भर्ती विज्ञापन जम्मू-कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर ने जारी किया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कुक, बारबर (नाई), टेलर, ड्रॉफ्ट्समैन, मैसेंजर और सफाइवाला पदों पर वैकेंसी है.

नोफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन निश्चित प्रारूप में टाइप करके या हाथ से भरा हुए फॉर्म के जरिए ऑफलाइन मोड में करना है. कहा गया है कि आवेदन फॉर्म पर जानकारियां अंग्रेजी में भरने की वरीयता दी जाए.

भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

कुक-1
बारबर- 1
टेलर-2
ड्रॉफ्ट्समैन-1
मैसेंजर-3
सफाईवाला-3

Indian Army Jobs 2022 for 10th Pass, Indian Army Jobs 2023, Indian Army Group C Salary, Indian Army Vacancy after 10th Pass, indian army group c bharti, indian army job alert, sarkari naukri alert, rojgar samachar, employment news today

 Indian Army Jobs 2022 for 10th Pass, Indian Army Jobs 2023, Indian Army Group C Salary,  Indian Army Vacancy after 10th Pass, indian army group c bharti, indian army job alert, sarkari naukri alert, rojgar samachar, employment news today

भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड की अच्छी नॉलेज भी जरूरी है. जैसे कि कुक पद के लिए इंडियन कुकिंग की नॉलेज होनी चाहिए. साथ ही अनुभव भी जरूरी है. इसी तरह से बारबर पद के लिए बाल काटने की स्किल होनी चाहिए. एक साल का अनुभव भी मांगा गया है. टेलर पद के लिए योग्यता की बात करें तो 10वीं पास होने के साथ तीन साल का अनुभव मांगा गया है. टेलर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी हो तो वरीयता मिलेगी.

ड्रॉफ्ट्समैन- ड्रॉफ्ट्समैन पद के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए और एक साल का अनुभव जरूरी है.

आयु सीमा- भारतीय सेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

भारतीय सेना में ग्रुप सी पदों पर सैलरी-

कुक- लेवल-2, 19900-63200 रुपये प्रति माह

बारबर/टेलर- लेवल-1, 18000-56900 रुपये प्रति माह

ड्रॉफ्ट्समैन- लेवल-4, 25500-81100 रुपये प्रति माह

मैसेंजर/सफाईवाला- लेवल-1, 18000-56900 रुपये प्रति माह
आवेदन फॉर्म भेजने का पता

सेलेक्शन बोर्ड ग्रुप सी पोस्ट जम्मू-कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर कैंट, पिन-482001. इस पते पर आवेदन फॉर्म पहुचने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 है. लिफाफे के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में APPLICATION FOR THE POST (पद का नाम) जरूर लिखें.

भारतीय सेना में ग्रुप सी पदों पर सेलेक्शन प्रोसेस 

आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी. यह स्क्रीनिंग 10वीं में मिले मार्क्स के आधार पर होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए वैकेंसी से 50 गुना अधिक उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-
इनकम टैक्स में बिना परीक्षा इन पदों पर पा सकते हैं नौकरी, चाहिए ये योग्यता
पावरग्रिड में UGC NET के स्कोर पर मिलेगी नौकरी, इस दिन से आवेदन शुरू

Tags: Government jobs, Indian Army Recruitment, Jobs in india, Jobs news



Source link

Leave a Reply