Sajapur news: प्राचीन ग्रंथों और पुस्तकों पर ‘दीमक’ का खतरा, बेशकीमती किताबों का खजाना हो जाएगा बर्बाद

Sajapur news: प्राचीन ग्रंथों और पुस्तकों पर ‘दीमक’ का खतरा, बेशकीमती किताबों का खजाना हो जाएगा बर्बाद


रिपोर्ट:मोहित राठौर
शाजापुर: प्राचीन ग्रंथों और पुस्तकों को सहेजे जिले के एक मात्र शासकीय ग्रंथालय पर ‘दीमक’ का खतरा मंडरा रहा है.किला परिसर के अंदर स्थित भवन में संचालित हो रहे ग्रंथालय में करीब 30 हजार किताबों को दीमक से बचाने के लिए स्टॉफ को खासी मशक्कत करना पड़ रही है.ऐसे में उपेक्षा का शिकार हो रहे इस ग्रंथालय को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया गया तो बेशकीमती किताबों का खजाना बर्बाद हो जाएगा.गौरतलब है कि पूर्व में हरायपुरा स्थित नागर धर्मशाला में किराए के भवन में ग्रंथालय संचालित किया जाता था.धर्मशाला द्वारा उक्त भवन को खाली करवाया गया.ऐसे में इस ग्रंथालय को किला परिसर में स्थित एक पुराने शासकीय विद्यालय के भवन में शिफ्ट कर दिया गया था.

यहां पर करीब 60 अलमारियों में 30 हजार से ज्यादा किताबें हैं.इसमें से कई तो अत्यंत दुर्लभ और ऐतिहासिक है.ऐसे में यहां पर पदस्थ स्टॉफ द्वारा इस ग्रंथालय का ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन यहां पर लंबे समय से दीमक की परेशानी बनी हुई है.स्टॉफ को दीमक से पुस्तकों को बचाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ती है.दीमक की परेशानी यहां पर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.यदि ग्रंथालय को यहां से हटाकर दूसरे भवन में शिफ्ट नहीं किया गया तो प्राचीन किताबें नष्ट हो जाएंगी.

दीवारों से दूर किया अमलारियों को
शासकीय जिला ग्रंथालय में पहले दीवारों पर दीमक लगने लगी.जिसे देखते हुए यहां के स्टॉफ द्वारा अलमारियों को दीवार से एक-एक फीट की दूरी पर रखा गया.ताकि दीवार के दीमक अलमारी और किताबों तक नहीं पहुंच पाएं, लेकिन अब परेशानी बढ़ गई है.क्योंकि जमीन पर भी दीमक लगने लगी है.ऐसे में ग्रंथालय भवन में अलमारियां और किताबों के खराब होने का खतरा बना हुआ है.

पाठक कक्ष में छत से टपकता है पानी
शासकीय जिला ग्रंथालय में अखबार पढ़ने के लिए एक पाठक कक्ष बना हुआ है.इस कक्ष में बारिश के समय हर वक्त छत से पानी टपकता रहता हैं. जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे का कहना है कि जिला ग्रंथालय में दीमक की परेशानियों के संबंध में जानकारी मिली है.ये बात भी सही है कि ग्रंथालय का लाभ जितने ज्यादा लोगों को मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है.विभाग द्वारा इस मामले में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा.

Tags: Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply