RIP Sharad Yadav! 3 राज्‍यों से चुनाव लड़ने वाले विरले नेता, MP के इस शहर से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा; देखें अनदेखी तस्‍वीरें

RIP Sharad Yadav! 3 राज्‍यों से चुनाव लड़ने वाले विरले नेता, MP के इस शहर से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा; देखें अनदेखी तस्‍वीरें


शरद यादव उन विरले नेताओं में से हैं, जिन्होंने तीन राज्यों से लोकसभा चुनाव लड़ा. राष्ट्रीय राजनीती में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद भी उनका जबलपुर से लगाव बना रहा. दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलवाने के साथ जबलपुर रेल जोन, हवाई सेवा, जबलपुर-गोंदिया नैरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज और ट्रिपल आईटी डीएम खुलवाने के लिए यादव को याद किया जाएगा. जबलपुर उस वक्त छात्र राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता था. शहर के मालवीय चौक पर देर रात तक छात्र नेताओं और उनके समर्थकों का जमावड़ा रहता था. उन सबके बीच शरद यादव आकर्षण का केंद्र रहते थे.



Source link

Leave a Reply