Rewa News: DIG के रूप में प्रोन्नत किए गए रीवा SP नवनीत भसीन, ADGP ने कंधे पर लगाए स्टार

Rewa News: DIG के रूप में प्रोन्नत किए गए रीवा SP नवनीत भसीन, ADGP ने कंधे पर लगाए स्टार


रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

रीवा. रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को डीआईजी बना दिया गया है. उनके पदोन्नति का आदेश पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुआ था. जारी आदेश के मुताबिक एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव और रीवा जोन के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नत किया है. भारतीय पुलिस सेवा के 2009 बैच के 14 पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है.

दरअसल, पुलिस मुख्यालय भोपाल से करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अधीक्षकों के प्रमोशन की सूची जारी की गई थी. इस सूची में रीवा एसपी नवनीत भसीन का नाम भी शामिल था. उन्हें पदोन्नत कर डीआईजी बना दिया गया है. हालांकि उनकी पदस्थापना अभी रीवा में ही रखी गई है. ऐसे में वे बतौर पुलिस अधीक्षक ही रीवा का कार्यभार संभालेंगे और अपनी सेवाएं पहले की तरह ही देते रहेंगे.

नए वर्ष के उपलक्ष्य में पिछले दिनों एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव और डीआईजी मिथलेश शुक्ला उनके कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनके कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नत किया. आईपीएस नवनीत भसीन के बारे में यह कहा जाता है कि वे जहां भी पदस्थ रहे, उन्हें वहां की जनता का काफी प्यार मिला. रीवा में भी बतौर एसपी उन्हें लोगों ने पसंद किया. नवनीत भसीन अपनी कार्यप्रणाली और व्यक्तिगत व्यवहार के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. भसीन के पहले आईपीएस आकाश जिंदल के कार्यकाल को भी एसपी के रूप में रीवा की जनता ने काफी पसंद किया था.

इन पुलिस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

1.तरुण नायक, भापुसे (2009) 2. नवनीत भसीन, भापुसे (2009) 3. अमित सिंह, भापुसे (2009) 4. शशिकांत शुक्ला, भापुसे (2009) 5. सन्तोष सिंह गौर, भापुसे (2009) 6. मुकेश कुमार श्रीवास्तव, भापुसे (2009) 7. सुनील कुमार पाण्डे, भापुसे (2009) 8. ओमप्रकाश त्रिपाठी, भापुसे (2009) 9. मोनिका शुक्ला, भापुसे (2009) 10. मनोज कुमार सिंह, भापुसे (2009) 11. सुनील कुमार जैन, भापुसे (2009) 12. अवधेश कुमार गोस्वामी, भापुसे (2009) 13. महेश चन्द्र जैन, भापुसे (2009) 14. सविता सोहाने, भापुसे (2009)

Tags: IPS officers, Mp news, Rewa News



Source link

Leave a Reply