Rewa News: सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा भारतीय वायुसेना के जवान का वीडियो, जानें वजह

Rewa News: सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा भारतीय वायुसेना के जवान का वीडियो, जानें वजह


आशुतोष तिवारी/रीवा. भारतीय सेना के जवान जो हर मुश्किल दौर और परिस्थितियों में देश की सीमा और नागरिकों की रक्षा करते है. अपने घर परिवार से दूर रहते है. लेकिन आपने कभी सोचा है की उनका भी एक अपना आशियाना होता है. और हमारे और आपके तरह ही उनका भी परिवार होता है,लेकिन वो अपने फर्ज के लिए अपने घर और परिवार से दूर रहते है. वही फौजी जब अपने घर में छुट्टी के दिनों में आते है. तो अपने माता पिता , घर परिवार , और दोस्तों के साथ दिल खोल कर अपनी जिंदगी जीते हैं.

हम बात कर रहे है रीवा में रहने वाले एक ऐसे ही सेना के जवान की. जो छुट्टियों का आनंद लेते हुए प्यार से अपनी मां को एक गाना सुना रहे है. गानेके बोल है \”संसार की हर शय का इतना ही फसाना है, इक धुंध से आना है, इक धुंध में जाना है\”।..गाने केबोल पर जवान की माँ भावुक दिखाई दे रही हैं.यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. और लोग इस फौजी के वीडियो की जम कर तारीफ कर रहे है.

दरअसल वीडियो में दिख रहे जवान वायु सेना में पदस्थ राजीव तिवारी हैं.वे छुट्टी में घर आये हुए थे उसी दौरान उन्होंने अपनी माँ को एक गीत सुनाया जो अब वायरल हो रहा है। बता दें, राजीव तिवारी, चाकघाट अंतर्गत अमाव गांव के रहने वाले हैं.भारतीय वायुसेना में कार्यरत राजीव ने अब तक कई अहम मिशन को सक्सेस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है..

हाल ही में मॉस्को में हुए एअर शो में भी राजीव शामिल हुए थे. त्योंथर तहसील के अंतर्गत अमाव गांव के रहने वाले राजीव अब तक कई उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. राजीव के पिता राजभान तिवारी बताते हैं राजीव बचपन से ही प्रतिभावान थे. और उन्हें गाने का बेहद शौक हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Rewa News



Source link

Leave a Reply