Rewa News: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आज, 2 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

Rewa News: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आज, 2 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल


रिपोर्ट – आशुतोष तिवारी
रीवा. देश भर के सैनिक स्कूल के साथ-साथ रीवा सैनिक स्कूल के लिए भी प्रवेश परीक्षा आज है. सैनिक स्कूल रीवा भारत के 25 सैनिक स्कूलों में से एक है जिसकी स्थापना 20 जुलाई 1962 को की गई थी.
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं एवं नवमीं के लिए आज यानी 8 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए रीवा में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें 2 हजार 368 छात्र शामिल होंगे.

परीक्षा के संचालन के लिए सेंट्रल एकेडमी के प्राचार्य डॉ. डीके पाठक को सिटी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. बताया गया है कि रीवा में निर्धारित किए गए केन्द्रों में सेंट्रल एकेडमी में 525, ज्योति स्कूल में 540, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में 331, बाल भारती स्कूल में 500 एवं केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में 472 छात्रों के बैठने हेतु व्यवस्था बनाई गई है.

एग्जाम टाइम टेबल
कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में लड़कियां भी शामिल होंगी. जबकि कक्षा नवमीं की प्रवेश प्रक्रिया में सिर्फ लड़के ही शामिल हो रहे हैं. वहीं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. कक्षा छठवीं की परीक्षा के लिए आज दोपहर 2 से 4.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इसी तरह नवमीं की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच परीक्षा केन्द्रों में होनी है. परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा सेंटर पर दोपहर 12 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. छात्र दोपहर 1.30 बजे के बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

क्या-क्या ले जा सकते हैं छात्र
प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी के प्रवेश पत्र में समय अंकित किया गया है. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित प्रवेश समय का पालन करना अनिवार्य होगा.  प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने साथ काला या नीला वॉल पेन, ग्लब्स, पारदर्शी बॉटल में पानी, पर्सनल 50 एमएल का हैंड सेनेटाइजर लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र लेकर केन्द्र में जाना होगा. जिसमें निर्धारित स्थान पर बाएं हाथ के अंगूठे का निशान व पालक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य किया गया है.

Tags: Sainik School



Source link

Leave a Reply