Rewa News: रीवा में 206 करोड़ की लागत से बनेगा एक बड़ा एयरपोर्ट, क्षेत्र के विकास की तेज होगी रफ्तार

Rewa News: रीवा में 206 करोड़ की लागत से बनेगा एक बड़ा एयरपोर्ट, क्षेत्र के विकास की तेज होगी रफ्तार


रिपोर्ट – आशुतोष तिवारी
रीवा. नए साल में रीवा शहर के लोगों के लिये शानदार खबर है. मध्यप्रदेश का 6 वां हवाई अड्डा विंध्य क्षेत्र के प्रमुख नगर रीवा में बनने जा रहा है. यह विंध्य का पहला हवाई अड्डा होगा. एयरपोर्ट के संरचना विकास एवं ऑपरेशन पर होने वाले संपूर्ण खर्च का वहन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण करेगा. रीवा में रेलवे का भी विस्तार हो रहा है. साथ हीं हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाने से रीवा सहित विंध्यवासियों के सपनों को पंख लग गए है. जल्द ही रीवा के लोग आसमान की सैर कर सकते है . रीवा को एयरपोर्ट की सौगात मिल जाने से बड़े विमान रीवा से उड़ान भर सकेंगे और इसका सीधा फायदा रीवा के पर्यटन, व्यापार, और उद्योग को होगा.

रीवा में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 102.804 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा रही है . रीवा के डी.एम मनोज पुष्प ने धारा-11 के तहत भूमि अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार संबंधित भूमि की सार्वजनिक प्रयोजन के लिए आवश्यकता है . भूमि अधिग्रहण में पुनर्वास तथा उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 11 की उप धारा एक के उपबंधों के अनुसार जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

एयरपोर्ट बन जाने से विंध्य और रीवा को होने वाले फायदे
हवाई सेवा शुरू होने से रीवा और आसपास के इलाकों में आर्थिक गतिविधि बढ़ जाएगी. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी सफ़ेद टाइगर सफारी, गोविंद गढ़ का तालाब, पूर्वा, चंदरेह मंदिर, परसली रिसोर्ट को देखने रीवा आएंगे. वही रीवा में पर्यटन की संभावनाओं को भी पंख लग जाएंगे. विदेशों से भी लोग विंध्य की खूबसूरती को देखने के लिए आ सकेंगे. व्यापार और उद्योग के लिए दरवाजे भी खुल जाएंगे. सिंगरौली को भी इस एयरपोर्ट से फायदा होगा.

Tags: Madhya pradesh news, Rewa News



Source link

Leave a Reply