Rewa Airport foundation stone laying ceremony on February 15 air service will start from August

Rewa Airport foundation stone laying ceremony on February 15 air service will start from August


रिपोर्ट – आशुतोष तिवारी, रीवा
रीवा. विंध्य के विकास को नया आयाम देने के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा की शुरुआत होगी. इसके लिए चोरहटा हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जाएगा और अब तो शिलान्यास तारीख भी तय कर ली गई है. रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी को तय माना जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने की संभावना है.

हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है. हवाई पट्टी का एयरपोर्ट के रूप में विस्तार हो जाने से विंध्य में पर्यटन व उद्योग के बेहतर अवसर खुलेंगे. अनुमान के मुताबिक अगस्त महीने में रीवा से 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

लगातार चल रहा है काम
हवाई अड्डा शुरू होने से विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योगों के विकास तथा चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर अवसर मिलेंगे.एयरपोर्ट के निर्माण का काम जारी है. इसके लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन्हें अब सफलता मिली है. एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर हजारों लोग केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए जुटेंगे.

अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के साथ साथ जिला अधिकारी मनोज पुष्प ने संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है. राजेंद्र शुक्ल ने बैठक में कहा है कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा, 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है.यह निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद अगस्त माह तक रीवा में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.

Tags: Flight, Rewa News



Source link

Leave a Reply