Rewa: घर में घुस कर हाथ-पैर बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या, मर्डर मिस्ट्री से पुलिस हैरान

Rewa: घर में घुस कर हाथ-पैर बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या, मर्डर मिस्ट्री से पुलिस हैरान


आशुतोष तिवारी

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में अपराधियों ने घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. महिला की लाश घर में हाथ-पैर बंधी हुई हालत में मिली है. घटना जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की है. वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी. उसकी सास का अस्पताल में इलाज चल रहा था, इस वजह से परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में थे. इस हत्याकांड ने पुलिस को हैरान कर दिया है. पुलिस चोरी, लूट सहित अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी है. मौके पर पहुंची एफएसएल (FSL) की टीम ने साक्ष्य (सबूत) एकत्रित किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के सास की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते परिवार के लोग उनको डॉक्टर को दिखाने के लिए शहर ले गए थे. इस दौरान महिला घर में अकेली थी. पिछले दो दिन से जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो वहां महिला की लाश को देखा. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे.

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस ने महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना से जुड़े कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस जब घर के अंदर गई तो उसे वहां की स्थिति तितर-बितर दिखाई दी जिससे चोरी की आशंका भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घर से जूलरी और कुछ रुपये भी गायब मिले हैं. पुलिस इसके आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

Tags: Crime News, Mp news, Old woman murder, Rewa News



Source link

Leave a Reply