Rewa: गणतंत्र दिवस पर 15 कैदियों की सज़ा माफ, रिहाई के बाद परिवार से मिलने पर भर आई आंख

Rewa: गणतंत्र दिवस पर 15 कैदियों की सज़ा माफ, रिहाई के बाद परिवार से मिलने पर भर आई आंख


आशुतोष तिवारी.

रीवा. केंद्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदियों के लिये गणतंत्र दिवस आजादी का पैगाम लेकर आया है. मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग के आदेशों के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर 15 कैदियों को रिहा कर दिया गया. यह रिहाई कैदियों के अच्छे आचरण के कारण हुई है. रिहा होने वाले यह कैदी रीवा के अलावा सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया जिले के हैं.

सजा माफ कर रिहा किए गए कैदियों में से ज्यादातर हत्या जैसे गंभीर अपराध के लिये जेल में सजा काट रहे थे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनकी तकदीर बदल गई. रिहाई के बाद जब यह कैदी अपने परिवार से मिले तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. जेल प्रबंधन ने इन कैदियों के गृह जिले के कलेक्टर और सीईओ को पत्र लिख इनके जीवनयापन की व्यवस्था कराने की बात कही है. जेल से रिहा होने के बाद सभी 15 कैदी खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 19:00 IST



Source link

Leave a Reply