Regional Cinema : विंध्य क्षेत्र के बाहर बघेली फिल्म ‘बुधिया’ कैसे हुई सुपरहिट? जानिए वजह

Regional Cinema : विंध्य क्षेत्र के बाहर बघेली फिल्म ‘बुधिया’ कैसे हुई सुपरहिट? जानिए वजह


रिपोर्ट – आशुतोष तिवारी

रीवा. बघेली भाषा में पहली फिल्म का दावा करने वाले कलाकार उत्साहित इसलिए हैं क्योंकि यह फिल्म ‘बुधिया’ मध्य प्रदेश के महानगरों में भी अपने झंडे गाड़ने में सफल रही है. बघेली कलाकार और फीचर फिल्म के हीरो अविनाश तिवारी ने बताया इंदौर और भोपाल में बुधिया का शो हाउसफुल था. इसके पीछे बड़ी वजह रीवा और विंध्य के युवा ही हैं. साथ ही विंध्य के वो प्रवासी लोग, जो बड़ी संख्या में रीवा से बाहर रोजगार, पढ़ाई, या धंधे के उद्देश्य से बड़े नगरों में रह रहे हैं. उन्होंने फिल्म को हिट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

रीवा एक बड़ी आबादी वाला ज़िला है. रीवा के साथ साथ विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में रोजगार के पर्याप्त साधन न होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग बहुत पहले से पलायन कर रहे हैं. यही कारण है कि रीवा के लोग धीरे धीरे बड़ी संख्या में बड़े शहरों में मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में बस गए हैं. इन्हीं प्रवासियों ने महानगरों में अपनी बोली ‘बघेली’ की फिल्म के प्रति अपना उत्साह दिखाया और काफी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे.

बघेली दर्शकों के इस प्यार से बघेली कलाकारों का उत्साह भी बढ़ा. इन कलाकारों का कहना है कला और संस्कृति से रीवा का पुराना नाता है. कला से विशेष जुड़ाव यहां के युवाओं ने बरकरार रखा है और अब रीवा के नौजवान भी नवाचार करते हुए यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम में अपनी कला का प्रदर्शन कर तारीफ बटोर रहे हैं. इस फिल्म के बाद क्षेत्र के युवाओं के लिए फिल्म निर्माण के रास्ते भी खुलेंगे.

Tags: Regional films, Rewa News



Source link

Leave a Reply