Rajgarh News: मांगों को लेकर धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, केंद्रों को किया बंद

Rajgarh News: मांगों को लेकर धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, केंद्रों को किया बंद


रिपोर्ट: शुभम जायसवाल

राजगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था. कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल पर चले जाने के कारण विभाग द्वारा संचालित कुपोषण मुक्ति सहित कई योजनाओं के संचालन पर भी असर पड़ा है. सैकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर अपने हक और अधिकार के लिए सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया.

उनकी मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित न हो जाएं, तब तक रिटायरमेंट नहीं किया जाना चाहिए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किसी अन्य प्रदेश के आवेदन स्वीकार न किए जाएं. मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र बनाया जाए और सहायिका की नियुक्ति के उपरांत ही नए केंद्रों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. मिनी केंद्र को स्वीकृत न करते हुए पूर्व पूर्ण केंद्र को स्वीकृति दी जाए.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अन्य मांगें

– महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रत्येक मद में प्राप्त राशि एवं पोषण और खेल स्वास्थ्य संबंधित सामग्री केंद्रों पर समयसीमा में उपलब्ध कराई जाए.
– विभाग के पोषण देकर संपर्क एवं ऐप मर्ज करके एक ही ऐप से कार्य कराया जाए.
– आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ज्यादा से ज्यादा भवन उपलब्ध कराया जाए और जो भवन किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं, उनका किराया वर्तमान स्थिति के आधार पर बढ़ाकर प्रदान किया जाए.
– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को भी एक-एक करके कम से कम 15 दिवस का ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान किया जाए.
– 10 वर्ष के अनुभव शिक्षा और वरिष्ठता के आधार पर पर्यवेक्षक पद पर बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती की जाए.

Tags: Anganwadi workers, Mp news, Rajgarh News



Source link

Leave a Reply