Rajgarh: राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैराथन में युवाओं के साथ नेताओं ने भी लगाई दौड़, ये आए फर्स्ट 

Rajgarh: राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैराथन में युवाओं के साथ नेताओं ने भी लगाई दौड़, ये आए फर्स्ट 


शुभम जायसवाल

राजगढ़. आज यानी 12 जनवरी को देश भर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ-साथ राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जा रहा है. इसमें युवा कई प्रतिभागी परीक्षाओं व खेलों में अपनी भागीदारी दिखाते हुए हिस्सा लेते हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गुरुवार को मंगल भवन परिसर से स्टेडियम परिसर तक युवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इसमें पुलिस व सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा नगर के युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

इस अवसर पर राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जितना क्रेज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का है, अगले 10 से 15 वर्षों में पूरे भारत में उससे अधिक क्रेज खिलाड़ियों का होगा. क्योंकि भारत सरकार खेलों के प्रति नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. पहले जो खेल विभाग और प्रदेश स्तर पर होते थे, अब उन खेलों को सरकार गांवों तक पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, अग्निवीर आत्मनिर्भर भारत बना कर हम उससे जुड़ रहे हैं. इससे समाज में फैली हुई तमाम विसंगतियां दूर होंगी और एक नये भारत का निर्माण होगा.

मंगल भवन से शुरू हुई युवा मैराथन दौड़ में छात्र-छात्राएं व युवा भी शामिल हुए. इस दौड़ में लड़कों में प्रथम स्थान पर संजय तवर, द्वितीय स्थान पर रामराज पवार और तीसरे स्थान पर गिरिराज चौहान रहे. वहीं, लड़कियों में प्रथम स्थान पर संतोष दांगी, दूसरे स्थान पर पिंकी तंवर, तीसरे स्थान पर आशा ने मुकाम हासिल किया.

विजयी प्रथम प्रतिभागी को दो हजार रुपये नकद व स्वामी विवेकानंद ट्राफी से सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरे स्थान पर आए प्रतिभागी को 1,000 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 500 रुपए के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

Tags: Marathon, Mp news, Rajgarh News



Source link

Leave a Reply