Raghogarh nagar palika Congress candidates win the post of adhayksha upadhyaksh
गुना. राघोगढ़ में एक बार फिर बीजेपी हार गयी. इस बार चुनाव नगर पालिका अध्यक्ष औऱ उपाध्यक्ष पद का था. दोनों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत गए.राघोगढ़ यानि पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का इलाका. वो इलाका जहां से 2003 के विधानसभा चुनाव में खुद शिवराज सिंह चौहान दिग्विजय सिंह से हार गए थे.
राघौगढ़ नगर पालिका के अस्तित्व में आने के बाद से अभी तक बीजेपी कांग्रेस के इस अभेद किले में सेंध नहीं लगा पाई है. लगातार जितनी भी बार कांग्रेस ने यहां से चुनाव लड़ा तो विजय उसे ही हासिल हुई. आज राघोगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने फिर बाजी मार ली. कांग्रेस के विजय साहू अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए हैं. उपाध्यक्ष पद भी कांग्रेस की झोली में गया. इस पद पर रामस्वरूप मीना को विजयश्री प्राप्त हुई है.
आज ही है दिग्विजय का दबदबा
राघोगढ़ क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का दबदबा आज भी बरकरार है. उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जो पूर्व सांसद रहे हैं और वर्तमान में चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक हैं. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं. दिग्विजय सिंह देश प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के बाद अब कम ही यहां आते हैं. ऐसे में उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह ही यहां की राजनीतिक विरासत में अपनी पहुंच और दबदबा बनाए हुए हैं. नगर पालिका चुनाव के दौरान प्रचार की कमान भी इन्हीं चाचा भतीजे की जोड़ी ने संभाली थी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की विकास यात्रा में सरकारी अधिकारी!, कांग्रेस ने पूछा-ये क्या हो रहा है, कलेक्टर-कमिश्नर को नोटिस
शिवराज भी हारे थे यहां
राघौगढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2003 में चुनाव हार चुके हैं. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में राघोगढ़ एक ऐसा अभेद किला होगा जिससे कहीं ना कहीं बीजेपी को मेहनत करने की आवश्यकता होगी. संगठन के तौर पर भी अच्छे चेहरों को प्रचार प्रसार में उतारकर दमदार प्रत्याशी राघोगढ़ विधानसभा में उतारना होगा. क्योंकि यहां हाल ही में हुए नगर पालिका चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी इस बार दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह के सामने मजबूत प्रतिद्वंदी खड़ा कर पाती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Digvijaya singh, Guna News, Madhya pradesh latest news, Municipal Corporation Elections
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 17:59 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply