Pravasi Bhartiya Sammelan : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मोदी मंत्र – ‘स्वदेशो भुवनत्रयम्’ पूरा संसार स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव
इंदौर. इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की. उन्होंने इस मंच से प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और पूरे विश्व को भारत की ताकत का संदेश दिया. उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत से लेकर तेजस-अरिहंत की ताकत का परिचय भी दुनिया को कराया. इंदौर में हो रहे इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में वो इस शहर की स्वच्छता औऱ स्वाद को याद करना भी नहीं भूले.
1. पीएम मोदी ने कहा -चार वर्षों के बाद प्रवासी सम्मेलन भव्यता के साथ हो रहा है.अपनों से आमने सामने की मुलाकात और बात का अलग ही आनंद होता है.मैं 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से स्वागत अभिनंदन करता हूँ. हर प्रवासी देश की माटी को नमन करने आया है. ये सम्मेलन जिस प्रदेश में हो रहा है उसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है. यहां मां नर्मदा का जल भी है और जंगल भी. यहां आध्यात्म और महाकाल का आशीर्वाद भी है. यहां इतना कुछ है जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा.
-अभी हम जिस शहर में है वो अपने आप में अद्भुत है.लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है. मैं कहता हूं की इंदौर एक दौर है. जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है. स्वच्छता में नंबर वन. खाने पीने में अपन का इंदौर दुनिया में लाजबाब है. इंदौरी नमकीन का स्वाद, पोहे का पेशन, साबूदाने की खिचड़ी, कच़ौड़ी, शिकंजी जिसने भी देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने चखा उसने पीछे मुड़तकर नहीं देखा. 56 दुकान और सर्राफा भी प्रसिद्ध है. स्वच्छता के साथ स्वाद की भी ये राजधानी है. मुझे विस्वास है कि यहां के अनुभव खुद भी नहीं भूलेंगे. यहां से जाकर दूसरों को भी बताएंगे.
आपके शहर से (इंदौर)
-ये प्रवासी भारतीय सम्मेलन बेहद खास है. हमारे लिए मनुष्य मात्र ही पूरा संसार है. हमारे पूर्वजों ने इसी सोच के साथ भारत के सांस्कृति विकास को विस्तार दिया. दुनिया के अलग अलग कोनों में संस्कृति का फैलाव किया. अलग अलग संभ्यताओं के बीच व्यापार किया. और भारतीयों ने सांस्कृतिक औऱ व्यापारिक संबंध बनाकर दिखाया. अपने प्रवासियों को जब हम ग्लोबल मैप पर देखते हैं तो वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साक्षात्कार होते हैं.
दुनिया के अलग अलग देशों में जब भारतीय मिलते हैं तो एक भारत श्रेष्ठ भारत के सुखद अनुभव होते हैं. जब हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आंकलन करता है तो उसे सशक्त और समग्र भारत की आवाज सुनायी देती है. इसलिए तो आप सभी प्रवासी भारतीयों को विदेशी धरती पर भारत का राष्ट्रदूत कहता हूं. सरकारी व्यवस्था में राजदूत होते हैं. भारत की महान विरासत में आफ राष्ट्रदूत होते हैं.
-स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव है.इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था.हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए.अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने करके दिखाया.
-दुनिया के अलग-अलग देशों में जब सबसे शांतिप्रिय, लोकतांत्रिक और अनुशासित नागरिकों की चर्चा होती है, तो Mother of Democracy होने का भारतीय गौरव और बढ़ जाता है.हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आंकलन करता है, तो उसे ‘सशक्त और समर्थ भारत’ की आवाज़ भी सुनाई देती है.
-पीएम मोदी ने कहा-पिछले कुछ वर्ष में भारत ने विकास की जो गति हासिल की वो अविश्वसनीय है. कोविड महामारी के बीच भारत वैक्सीन बना लेता है. भारत के नागरिकों को मुफ्त वैक्सी लगा लेता है. मंदी के बीच भारत बड़ी अर्थव्यवस्था बनता है और टॉप पांच में जगह बना लेता है. उन्होंने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का भी जिक्र किया.
-जब भारत अपने दम पर तेजस, विक्रांत और अरिहंत बनाता है तो दुनिया में जिज्ञासा होती है कि भारत कैसे और क्या कर रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि भारत की गति क्या है. दुनिया हैरान हैं. विश्व के सबसे तेज डिजिटल ट्रांजेस्कशन में भारत का नाम आता है. स्पेस तकनीक में भी हम आधुनिकतम हैं. भारत एक साथ 100 सेटेलाइट लॉन्च कर रहा है. सॉप्ट वेयर में देश सबसे आगे है. आप में से बहुत से लोग इसका हिस्सा हैं. ये भारत के लोगों का सीना चौड़ा कर देता है.
-वैश्विक मंच पर भारत का संदेश, भारत की कही बात अलग ही मायने रखती है. भारत की ताकत और बढ़ने वाली है. इसलिए भारत के प्रति जिज्ञासा भी बढ़ेगी. इसलिए विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. आपके पास भारत के बारे में जितनी व्यापक जानकारी होगी उतना ही आप दूसरों को तथ्यों के साथ बता पाएंगे. आपके पास संस्कृति के साथ प्रगति की डिटेल जानकारी होना चाहिए.
इस साल भारत दुनिया के जी 20 देशों के ससम्मेनल की अध्यक्षता भी कर रहा है. हमारे लिए दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है. दुनिया को भारत के अनुभवों से सीखने का अवसर है. ये सिर्फ डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है. हमें इसे जनभागीदारी इवेंट बनाना है. यहां आने वाले प्रतिनिधि भारत के लोगों के मन में अतिथि देवो भव का दर्शन करेंगे. आप भारत के बारे में लोगों को बता सकते हैं. इससे उन्हें भारत के प्रति अपनेपन का एहसास होगा. जी 20 में भारत में 200 सम्मेलन होगे. यहां से लौटने वाले प्रतिनिधियों को प्रवासी भारतीय बुलाएं उनसे अनुभव पूछें.
-आज भारत के पास दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी अवसर है. हमारे युवाओं के पास स्किल, वेल्यू और काम करने के लिए जज्बा औऱ ईमानदारी भी है. भारत स्किल कैपिटल दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है. प्रवासियों में वो युवा भी हैं जो भारत से जुड़े हैं लेकिन विदेश में जन्में और पले बढ़े हैं. हम उन्हें भी भारत को देखने सुनने का अवसर दे रहे हैं. युवाओं में भारत के प्रति उत्साह बढ़ रहा है. वो अपने माता पिता से जानना चाहते हैं. भारत से जुड़ना चाहते हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें भारत के बारे में बताएं भी औऱ दिखाएं भी. जितीनी युवाओं में जिज्ञासा बढ़ेगी उतना ही पर्यटन, व्यापार बढ़ेगा. ये युवा प्रसिद्ध मेलों के दौरान भारत आ सकते हैं. राम और बुद्ध सर्किट का दौरा कर सकते हैं.
-एक औऱ सुझाव प्रवासी सदियों से विदेश में बसे हैं. हमें उनके संघर्ष, और प्रगति का लेखा-जोखा रखकर दुनिया के सामने लाना चाहिए. विदेश जाने पर किसी भारतीय को भारतीय मिलता है तो उसे लगता है मानो पूरा भारत मिल गया. आप जहां रहते हैं वहां भारत को अपने साथ रखते हैं. भारत का कमिटमेंट है-देश आपके हितों की रक्षा के लिए आपके साथ रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, NRI, Pm modi laterst news
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 13:45 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply