Pravasi Bharatiya Sammelan: 70 देशों के 3800 मेहमानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, परंपराओं के कायल हुए अतिथि

Pravasi Bharatiya Sammelan: 70 देशों के 3800 मेहमानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, परंपराओं के कायल हुए अतिथि



Pravasi Bharatiya Sammelan Indore: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अतिथि इंदौर के आतिथ्य भाव के कायल हो गए हैं. करीब 70 देशों से आए सैंकड़ों अतिथि इंदौरवासियों के घरों में ठहरे हैं. यहां वे इंदौर की संस्कृति और आतिथ्य भाव देखकर उनके मुरीद हो गए हैं. अतिथियों का कहना है परंपराओं को बनाए रखना अच्छा है.



Source link

Leave a Reply