Pravasi Bharatiya Sammelan: 50 मेहमानों को जेड प्लस सुरक्षा, 10 हजार पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात
हाइलाइट्स
सुरक्षा में इस्तेमाल हो रही है अत्याधुनिक तकनीक, दस हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई
सभी अतिथियों को क्यूआर कोड मिलेगा, उसे स्कैन करने पर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त होगा
इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में दो देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत 29 देशों के राजनयिक और 75 से ज्यादा देशों के 3200 सौ से अधिक डेलीगेट्स (Delegates) शामिल हो रहे हैं. इनमें 50 लोगों को जेड प्लस (Z Plus) सुरक्षा दी जाएगी. पूरे आयोजन की सुरक्षा (Security) के लिए 10 हजार पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. इंदौर में कार्यक्रम स्थल के पास ही हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां तीन बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. यहां से लाइव मानिटरिंग की जा रही है.
पुलिस कमिश्रनर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि वीआईपी डेलीगेट्स की सुरक्षा में तीन डीआईजी, 15 एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सात हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी और हमारे पुलिस बल के साथ कुल 10 हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में किए गए हैं. ड्रोन और वॉच टावर की मदद से सुरक्षा व्यवस्था संभाली जा रही है. वहीं प्रमुख पयर्टन स्थलों पर भी अस्थायी चौकी बनाई गई है.
चुनाव से पहले खत्म होगा बुंदेलखंड का सूखा : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने बताया कब शुरू होगी केन-बेतवा लिंक परियोजना
आपके शहर से (इंदौर)
20 आइपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
पांच दिन तक एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक पूरे समय चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. दो शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही 20 आइपीएस अधिकारियों की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है. ये एयरपोर्ट मार्ग, पार्किंग स्थल, सभास्थल और उसके बाहर की व्यवस्था देखेंगे. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल स्थल समेत जहां-जहां वीआइपी और अतिथियों का आवागमन रहेगा, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आयोजन स्थल के अलावा 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
मेहमानों के लिए विशेष हेल्प डेस्क
कार्यक्रम स्थल के अलावा इंदौर में जिन जगह अतिथियों का आवागमन ज्यादा रहेगा, वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पुलिस ने खजराना गणेश मंदिर, छप्पन दुकान, सराफा, होटल, माल की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की है. इन जगह मेहमानों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी. यहां कोई भी परेशानी आने पर वह मदद ले सकते हैं.
कोविड प्रोटोकाल का भी पूरा पालन होगा
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को अतिथियों से कैसा व्यवहार रखना है, इसकी समझाइश दे दी गई है. कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसमें फोन के साथ ही वाट्सएप के माध्यम से पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. अतिथियों को जो क्यूआर कोड मिलेगा, उसे स्कैन करने पर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त होगा.अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसका पुलिस ध्यान रखेगी. अतिथि 0731-4927100 और 7587630100 पर संपर्क कर सकते हैं. सभी मेहमान विदेश से आ रहे हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन होगा. वहीं सम्मेलन के दौरान आम जनता को परेशानी न हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 16:16 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply