- राज्य-शहर
- January 9, 2023
Pravasi Bharatiya Divas 2023 LIVE: प्रधानमंत्री मोदी आज इंदौर में करेंगे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ, जुटेंगे 70 देशों के 3500 से अधिक सदस्य
इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Centre, Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (Non-Resident Indian Day) सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम 8 को शुरू हुआ था, जो 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें करीब 70 देशों के 3500 से अधिक सदस्य शामिल हो रहे हैं. हर 2 वर्ष के अंतराल पर 9 जनवरी को मनाए जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन इस बार कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष के अंतराल के बाद हो रहा है. इस सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर 9 जनवरी को जीवंत शहर इंदौर में रहूंगा. यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है.’
प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षित और भेदभावरहित माहौल बनाने में जुटी सरकार: एस. जयशंकर
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
पीएम मोदी सुबह 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
सुबह 10:25 बजे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी की अगवानी करेंगे.
सुबह 10:28 बजे गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली की अगवानी करेंगे.
सुबह 10:30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
पीएम प्रवासी भारतीय दिवस थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे, विदेश मंत्री एस. जयशंकर स्वागत भाषण देंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाषण होगा.
सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम के विशेष अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का भाषण होगा.
सुबह 10:55 बजे मुख्य अतिथि गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन होगा.
सुबह 11:05 बजे पीएम मोदी विशेष डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी करेंगे.
सुबह 11:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
सुबह 11:45 बजे पीएम आजादी के अमृत महोत्सव की डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक गयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपतियों से पीएम मोदी चर्चा करेंगे.
दोपहर 1 बजे प्रवासी भारतीयों के लिए पीएम मोदी की तरफ से लंच का आयोजन होगा.
पीएम मोदी के साथ 108 विशिष्ट मेहमान भोजन करेंगे.
दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
मध्य प्रदेशः विदेशी मेहमानों ने ‘56 दुकान’ पर मुख्यमंत्री के साथ उठाया चाट-पकौड़ी का लुत्फ, CM शिवराज सिंह ने गाया गाना
यह आयोजन 4 वर्ष बाद इतने भव्य स्वरूप में हो रहा है. कोरोना महामारी के चलते 2021 में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल मोड में हुआ था. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 09 जनवरी, 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे और देश में आजादी की अलख जगाई थी. उनके वापस लौटने और स्वतंत्रता संग्राम के आगाज की याद में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इस दिन उन भारतीयों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विदेशों में विशेष उपलब्थि हासिल की है. वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और 2003 में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया था. वर्ष 2015 में इसमें संशोधित किया गया और तब से प्रवासी भारतीय दिवस हर 2 साल के अंतराल पर मनाया जाता है.
अधिक पढ़ें …
Subscribe for our daily news

John Carpet
But unfortunately for most of us our role as gardener has never been explained to us. And in misunderstanding our role, we have allowed seeds of all types, both good and bad, to enter our inner garden.
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply